दक्षिणापथ, दुर्ग। शहर में जैसे जैसे पेयजल योजना पूर्णता की ओर बढ़ रही है ठेका एजेंसी द्वारा कार्य में लापरवाही की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। वार्ड क्रमांक 41 में अमृत मिशन के अंतर्गत सड़कों में गड्ढे खोद कर बिछाई गई पाइप लाइन के बाद सड़क पुनर्निर्माण के कार्य मे भारी लापरवाही एवं गुणवत्ता हीन कार्य की शिकायत सामने आई है। वार्ड पार्षद हामिद खोखर एवं वार्ड के निवासियों ने इसकी शिकायत सीधे विधायक अरुण वोरा से करते हुए मौके पर आने का आग्रह किया। जहां 10 इंच की जगह कहीं 8 कही 6 इंच की ढलाई एवं गुणवत्ता विहीन कार्य की शिकायत की गई साथ ही विधायक को कंक्रीट सैंपल सौंप कर जांच करवाने की मांग की।
श्री वोरा सैंपल लेकर सीधा निगम मुख्यालय पहुंचे एवं कार्यपालन अभियंता राजेश पांडेय को तत्काल कार्य मे सुधार लाने का निर्देश देते हुए कहा कि लगातार वार्डों में सड़क रेस्टोरेशन की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं कई स्थानों पर कंक्रीट उखड़ने की भी शिकायत मिली है। शहर में स्थान चिन्हित कर रेस्टोरेशन कार्य की कोर कटिंग करवाएं एवं शासकीय लैब में सैंपल की जांच कराई जाए। 152 करोड़ की लागत से आमजनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए पाइप लाइन बिछाने एवं नवीन पानी टंकियों का निर्माण कराया जा रहा है किंतु किसी भी वार्ड में शत प्रतिशत नल कनेक्शन प्रदाय का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। उन्होंने आयुक्त हरेश मंडावी से भी मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही करने को कहा।