27
दक्षिणापथ, अंडा। कोरोना काल में स्कूल बंद की स्थिति में बच्चों को पढ़ाई की मुख्य धारा से जोड़े रखने के लिए राज्य शासन के आदेशानुसार ग्रीष्मकालीन प्रायोजन आमाराईट के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय अंडा में प्रभारी प्रधानपाठिका श्रीमती विजय लक्ष्मी राव के मार्गदर्शन में समस्त शिक्षकों के द्वारा बच्चों को आनलाइन वाट्सप के जरिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर फाईल तैयार करने दिशा निर्देश देकर समझाया गया।
बच्चों पालको और शिक्षकों के सहयोग से खेल खेल में घर में रहकर बच्चों को कबाड़ से जुगाड़ करके बेकार पड़े समानों से उपयोगी चीजें बनाये।स्कूल के शिक्षकों में एस के सेन, श्रीमती हिमा साहू, श्रीमती अनुरमा शुक्ला द्वारा बच्चों की बनाई फाइलें जांच कर उनके कार्यों की सराहना की गई।