दक्षिणापथ, दुर्ग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मानवता के अमूल्य धरोहर है। उनकी निष्पक्ष कार्यशैली से उन्हें मानवता का अग्रदूत की संज्ञा दी जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। उन्होंने अपने पारदर्शी निर्णयों से यह साबित कर दिया है जो कांग्रेस 70 साल में नही कर पाई उसे हमने 7 सालों में कर दिखाया। प्रधानमंत्री ने अपने घोषणा पत्र जिन कार्यो का उल्लेख किया था उसे कर दिखाया। चाहे कश्मीर से धारा 370 हो या तीन तलाक या राम मंदिर का निर्माण हो। उन्होंने हर कार्य की सही समय पर मजबूत आधारशिला रखी जिससे देश विश्व गुरु बनने की राह में तीव्र रूप से अग्रसर है। उपरोक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के नाम सम्बोधन में देश के सभी आयु वर्गों को पुनः टीकाकरण की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लिए जाने की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के स्थाई सचिव जितेंद्र वर्मा ने प्रेस को जारी बयान में कहा। इस अतिमहत्वपूर्ण फैसले को लेकर उन्होने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा मोदी सरकार का हर फैसला हर निर्णय देश हित में है। इसलिए पूरा मंत्रिमंडल मानवता का अग्रदूत है। श्री वर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी से केंद्र सरकार ने हर मोर्चे पर सबके साथ मिलकर लड़ाई लड़ी। 45 से अधिक उम्म्र के नागरिकों को केंद्र द्वारा मुफ्त में टीकाकरण किया जा रहा है यह एक हितेषी और ऐतिहासिक फैसला है। राज्यों द्वारा टीकाकरण की जिम्मेदारी मांगे जाने पर जितेंद वर्मा ने कहा कि केंद्र ने जब 18 प्लस के नागरिकों को टीकाकरण के कार्य की जवाबदारी दी है तब प्रदेश सरकार का गैर जिम्मेदाराना रवैय्या रहा। राज्य सरकार हर फैसले पर बेतुकी बयानबाजी करती है। देश के वैज्ञानिकों द्वारा एक साल के भीतर मेड इन इंडिया वेक्सीन लॉन्च कर बड़े बड़े देशों को पीछे कर दिया और उसी वेक्सीन को राज्य सरकार ने इतनी भारी मात्रा में बर्बाद कर दिया जिससे एक बहुत बड़ी आबादी को सुरक्षित किया जा सकता था। यहां तक कोरोना टीका का एक पूरा लाट गायब हो गया, । यह राज्य सरकार का गैर जिम्मेदाराना कदम है। जिसकी जानकारी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को नही लग पाई।दो हफ्ते के अंदर देश के हर राज्य में हर आयु वर्ग के टीकाकरण का कार्य पुनः केंद्र सरकार द्वारा किया जाएगा। देश में उपलब्ध कुल वेक्सीन का का 75 प्रतिशत हिस्सा भारत सरकार द्वारा खुद खरीदकर राज्यों को मुफ्त में दिया जाएगा। बच्चों को वेक्सीन लगाने का ट्रायल चल रहा है उन्हें भी जल्द वेक्सीन उपलब्ध करा दिया जाएगा।यह केंद्र सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है।
35
previous post