29
दक्षिणापथ,दुर्ग। केन्द्रीय गोंड़ महासभा धमधा गढ़ दुर्ग के तत्वावधान में आज गोंडवाना के वीरांगना महारानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया गया । समाज के लोग सिविल लाइन स्थित महारानी दुर्गावती के प्रतिमा के सम्मुख इक_ा हुए, समाज के अध्यक्ष एमडी ठाकुर, सहित समाज के लोगों ने पूजा कर श्रद्धा सुमन अर्पित कि। इस अवसर पर विशेष रूप से अरुण बोरा शहर विधायक उपस्थित थे। उन्होंने ने भी श्रद्धाजंलि अर्पित किए। उक्त अवसर पर सीताराम ठाकुर, सोरी जी, पन्ना लाल नेताम, गजराज नेताम, गोरे लाल ठाकुर, महावीर धुरुव, तुलसी ठाकुर, विष्णु, सोनू राकेश ठाकुर, हरेन्द्र नेताम,पायल नेताम, उषा ठाकुर, लता नेताम, उषा जी शंकर ठाकुर, सुदर्शन डॉ यशोश्वरी धुरुव, भीषण नागेश, महेश्वरी ठाकुर, चंचला, ममता ओर्मो पूर्णिमा कुंजाम, दुर्गा पडौती, करण नेताम सहित समाज के लोग उपस्थित थे।