दक्षिणापथ, उतई। नगर पालिक निगम रिसाली के वार्ड डुन्डेरा में मुख्यातिथि गृहमंत्री व क्षेत्रीय विधायक ताम्रध्वज साहू ने 1 करोड़ रूपये से होने वाले विकास कार्यो का भूमिपूजन किया।भूमिपूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई के अध्यक्ष तुलसी साहू,विशिष्ठ अतिथि के रूप में पीसीसी महासचिव जीतेन्द्र साहू,ब्लॉक अध्यक्ष मुकुंद भाऊ,एल्डरमेन तरुण बंजारे शामिल हुए। डुन्डेरा में होने वाले विकास कार्यो में प्रमुख रूप से ग्राम में तालाब निर्माण,खेल मैदान,तालाब उन्नयन,शीतला मंदिर उन्नयन कार्य,सामुदायिक भवन सहित विभिन्न सीसी रोड व नाली शामिल है।इस मौके पर एल्डरमेन तरुण बंजारे व पोषण क्षत्री,अशोक साहू सहित ग्रामीणों ने गृहमंत्री से गांव में 6 बिस्तर अस्पताल खोलने की एक सूत्रीय मांग रखी है।ग्राम डुन्डेरा को लगातार विभिन्न विकास कार्यो की स्वीकृति प्रदान करने के लिए ग्रामीणों ने गृहमंत्री का आभार व्यक्त किया।भूमिपूजन कार्यक्रम में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अशोक साहू, महामंत्री पोषण क्षत्री, प्रदीप बंजारे, वार्ड अध्यक्ष छंगा साहू, ढीमर समाज के अध्यक्ष मिथलेश सपहा, खूबलाल देवांगन, संजय साहू, विजय साहू, लष्मी साहू, गंगोत्री साहू, युवा कांग्रेसी रोहित धनकर, लोमन सोनी, पप्पू निर्मलकर, मोनू तिवारी, फनेश साहू, उमेश देवांगन, चेतन साहू, बीडी टंडन, उदय सोनवानी, मोचन खिलाड़ी, सुरेन्द्र साहू, रघु सेन, बिसेलाल साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
डुन्डेरा वासियो को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दी एक करोड़ की विकास कार्यो की सौगात, एल्डरमेन तरुण बंजारे के साथ ग्रामीणों ने की 6 बिस्तर अस्पताल खोलने की मांग
by sadmin
33