दुर्ग में संभागीय मुख्यालय के अनुरूप हो ट्रैफिक व्यवस्था, सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में वोरा ने उठाया मुद्दा

by sadmin

दक्षिणापथ, दुर्ग।छत्तीसगढ़ राज्य सड़क सुरक्षा समिति की वर्चुअल बैठक में समिति के सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने दुर्ग में ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर करने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का गृह जिला एवं संभागीय मुख्यालय होने के अनुरूप शहर में ट्रैफिक एवं यातायात की व्यवस्था बेहतर किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी चौक चौराहों में सीसी टीवी कैमरों की व्यवस्था कर उसका संचालन एवं मेंटेनेंस नगर निगम को दिया जाए। दुर्घटना से बचाव के लिए निर्माणाधीन मुख्यमार्ग के दोनों ओर बेरिकेटिंग लगाने के साथ ही समय समय पर लगातार ब्रेकरों एवं रोड साइड में मार्किंग का रिनिवल कराया जाए। महाराजा चौक, शहीद चौक, करहिडीह चौक, मिनीमाता चौक में ट्रैफिक सिग्नल शुरू किए जाएं। सड़क किनारे पड़े बिल्डिंग मटेरियल, कंडम गाड़ियों एवं अवैध होर्डिंग्स की शिफ्टिंग के साथ साथ रोड़ सेफ्टी के कार्यों जैसे कैट आई, पेड़ों की रंगाई पुताई आदि के लिए प्रतिवर्ष जिले वार राशि की स्वीकृति दी जाए जिससे शहरों की ट्रैफिक व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए मदद मिल सके। सड़कों की सेंटर लाइट में अधिक वोल्टेज और प्रकाश वाली लाइट लगाने का प्रावधान अनिवार्य रूप से लागू किया जाए। श्री वोरा ने ट्रैफिक पेट्रोलिंग एवं ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर ट्रैफिक पुलिस बीट बनवाने की भी बात कही।

Related Articles