दक्षिणापथ, दुर्ग । शहर में 13 करोड़ की लागत से रायपुर नाका एवं धमधा नाका रेल्वे क्रॉसिंग में बन रहे दो अंडरब्रिज का निर्माण कार्य रेल्वे, नगर निगम और लोक निर्माण ब्रिज विभाग के बीच तालमेल की कमी से कछुआ चाल पकड़ कर पूर्णता की तिथि से दो वर्ष बीत जाने के बाद भी 50 प्रतिशत भी पूरा नहीं हो सका है।दोनों ही ब्रिजों के निरीक्षण में पहुंचे विधायक अरुण वोरा द्वारा इस संबंध में रेल्वे व ब्रिज अधिकारियों से बात करने पर खुलासा हुआ कि दोनों ही स्थानों पर पाइप लाइन शिफ्ट करने के लिए नगर निगम दुर्ग में पैसा जमा करवाया गया है। धमधा नाका के लिए जहां दिसंबर 2019 में 13.69 लाख पीडब्लूडी ब्रिज द्वारा जमा करवा दिया गया है वहीं रेलवे ने भी निगम के खाते में 46 लाख रु की राशि रायपुर नाका अंडरब्रिज में पेयजल पाइप लाइन शिफ्टिंग के लिए जमा कर दिया है। किंतु दोनों ही स्थानों के लिए अब तक निविदा प्रक्रिया पूर्ण नहीं की जा सकी है। डीआरएम एवं ब्रिज अधिकारियों से जानकारी लेने के बाद श्री वोरा ने निगम आयुक्त हरेश मंडावी से बात कर शिफ्टिंग में लेट होने का कारण पूछा। उन्होंने कहा कि पटरी पार के क्षेत्र में 1 लाख से अधिक की आबादी निवास करती है जिनके आवागमन में सुविधा के लिए शासन से 13 करोड़ की राशि स्वीकृत कराई गई थी किन्तु जनता को अब तक इसका लाभ नहीं मिल सका है। उन्होंने निगम आयुक्त को जल्द से जल्द शिफ्टिंग का काम पूरा करने विभागीय निर्देश देने को कहा। इस दौरान नंदू महोबिया, एल्डरमैन राजेश शर्मा, अंशुल पांडेय कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी मौजूद थे।
शहर में 13 करोड़ के दो अंडरब्रिज समय से 2 वर्ष पीछे, वोरा ने कहा रेल्वे, नगर निगम व ब्रिज विभाग बनाएं बेहतर तालमेल…
by sadmin
31