कुम्हारी मे संकुल स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हुये योगा कार्यक्रम का आयोजन

by sadmin

कोरोना संक्रमण से दिवंगत शिक्षकों की याद मे किए वृक्षारोपण
दक्षिणापथ, कुम्हारी।
दुर्ग जिले के धमधा ब्लाक अन्तर्गत कुम्हारी संकुल मे 21 जून को विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कुम्हारी संकुल स्तरीय योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । गौरतलब है कि समाज कल्याण विभाग के छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा 7वें अंतर राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन कोविड संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए डिजीटल प्लेटफार्म पर वर्चुअल योग मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. कुम्हारी संकुल समन्वयक मदन लाल साहू ने बताया कि योग का महत्व और इससे होने वाले स्वास्थ्य लाभों के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2021) मनाया जाता है।

इस साल 7वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (विश्व योग दिवस) मनाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत साल 2015 से हुई थी. कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की तैलचित्र पर दीपक प्रज्वलित एवं वंदना कर किया गया । कार्यक्रम के अन्त मे कोविड 19 कोरोना संक्रमण से दिवंगत शिक्षकों की स्मृति मे शाला प्रांगण मे वृक्षारोपण किया गया साथ पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने संकल्प लिया । कार्यक्रम मे संकुल शैक्षिक समन्वयक मदन लाल साहू, प्रधान पाठक एम. डी. वर्मा, जी चंद्रशेखर, बालमुकुंद मढ़रिया, लेखराम गेण्ड्रे , गुपेश्वर टंडन , पवन कुमार चौधरी , अमर साहू , श्रीमती दीपमाला शुक्ला , नवीन देशमुख, अश्वनी देेशलहरे आदि उपस्थित थे ।

Related Articles