दक्षिणापथ, दुर्ग। दुर्ग शहर NSUI के तत्वाधान मे छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव विशाल चौधरी , प्रदेश एनएसयूआई के अध्यक्ष , आकाश शर्मा के मार्गदर्शन में आज दुर्ग जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सोनू साहू व दुर्ग शहर अध्यक्ष हितेश सिन्हा के नेतृत्व मे युवाओं के प्रेरणाश्रोत जननेता राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर पुलिस कर्मियों को छाता भेंट कर उनका सम्मान किया गया। बताया गया कि काँग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी जो हमेशा गरीब शोषित वर्गो के साथ खड़े रहे है। कोरोना जैसे भयंकर महामारी मे भी आम जनता के बीच जा कर उनके समस्याओं से रूबरू होकर निजात दिलाये है।
ऐसे जननेता जो हमेशा फ्रंट लाइन कर्मचारी जैसे पुलिस कर्मी, पत्रकार, सफ़ाई कर्मचारियों के बीच रहते है ऐसे जननेता के जन्मदिन के अवसर पर कोरोना योद्धा जो घर परिवार को छोड़ जनता के सेवा मे लगे हुये थे इस महामारी को रोकने मे जिनका महत्वपूर्ण योगदान था। इनके सम्मान मे मानसून सत्र को देखते हुऐ आज थाना दुर्ग मोहन नगर मे बृजेश कुस्वाहा थाना प्रभारी को मोमेंटो एवं बाकी स्टाफ के पुलिस कर्मियों को छतरी भेंट कर उन्हें सम्मानित करके हम गर्व महसूस कर रहे थे। पुलिस कर्मियों को छतरी भेंट करने वाले मे एनएसयुआई के छात्र नेता सोनू साहू,हितेश सिन्हा,अभय दुबे, कन्हा पांडेय, आर्या श्रीवास्तव, रूबल सींग, ना नू, पीयूष, सोमी, तरुण, तुषार, देव, गिलू, हर्ष, रॉनी, पुरूषोत्तम, आदिल, रितिक, लोकेश, अमिताभ, सुयश जोशी, आरिफ़ रज़ा, गोल्डी, हरिश, राज, विकाश एवं NSUI के अन्य कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे।