जानलेवा गड्ढा पाटने महापौर से मांग, निगम की अनदेखी के चलते नागरिकों की जान खतरे में – ईश्वर राजपूत

by sadmin

दक्षिणापथ, दुर्ग। छत्तीसगढ़ मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने महापौर धीरज बाकलीवाल से फरिश्ता काम्प्लेक्स के ठीक सामने बीच सड़क में हुए जानलेवा गड्ढे को तत्काल पटवाने की मांग की है । तत्संबंध में जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त सड़क के बीच में जानलेवा गड्ढे से कभी भी गंभीर दुर्घटना घट सकती है व किसी की जान जा सकती है। मार्ग विभाजक होने के कारण उक्त सड़क काफी सकरी होने तथा उसमें लगभग साढ़े तीन फीट चौड़ी गड्ढे होने के चलते कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है । जिसमें नागरिको की जान जा सकती है। इतनी गंभीर समस्या होने के बाद भी निगम प्रशासन का इस ओर ध्यान न देना समझ से परे है।
निगम द्वारा छोटी-मोटी समस्याओं की अनदेखी के चलते शहर वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ मंच ने निगम प्रशासन का इस ओर ध्यान आकर्षण करते हुए उक्त गड्ढे को तत्काल पटवाने की मांग की है । ताकि नागरिकों को असुविधा का सामना ना करना पड़े। मांग करने वालों में छत्तीसगढ़ मंच के संरक्षक चंद्रिका दत्त चंद्राकर ,तुलसी सोनी, दिनेश जैन, संजय खंडेलवाल ,अनिल ताम्रकार, मयंक भारद्वाज, जवाहर सिंह राजपूत, गुरमीत सिंग भाटिया ,बाबू भाई, प्रमोद श्रीवास्तव, उमेश शर्मा एवं अन्य लोग शामिल है।

Related Articles