7 दिन के भीतर कटौती बन्द नहीं तो घेराव की दी चेतावनी….
दक्षिणापथ, बेमेतरा। जिला पंचायत सभापति राहुल योगराज टिकरिहा ने पत्र में लिखा है कि अब जिले के किसान खेती कार्यों में जोरों से लग चुके है। रोपाई हेतु अंकुर लगाने का कार्य किया जा रहा है। किंतु क्षेत्र के अधिकांश गांव में लगातार अघोषित बिजली कटौती हो रही हैं। बेमेतरा व साजा डिवीजन में अटल ज्योति कनेक्शन में लगातार कटौती हो रही है। 24 घंटो में महज कुछ घंटे ही बिजली दी जा रही है। और कुछ क्षेत्रों में तो सप्ताह भर से अटल ज्योति की सप्लाई बाधित है। जिससे खेतों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है। ऐसी स्थिति में किसान भाई-बहनें चिंतित है।
आगे उन्होंने लिखा है कि घरेलू लाईन भी लगातार हल्की हवा या बारिश के बाद बंद कर दिया जाता है कुछ गांव में तो रात भर लाईन सप्लाई नहीं हो पाती। 7 दिन के भीतर उचित कार्रवाई नहीं होने पर किसान और नागरिकों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस आंदोलन के लिए संपूर्ण जिम्मेदार बिजली विभाग होगी। इसलिए, इस विषय को गंभीरता से लेते हुए इसके निराकरण के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाने का आग्रह किया है।
बिजली कटौती लगातार परेशान प्रमुख गांव
बेरला नगर पंचायत के अधिकांश वार्ड, समृद्धि विहार (बेमेतरा), भिंभौरी, सिलघट, खुड़मुडी, ढाबा, लवातरा, लाटा, भरदा, तिवरैय्या, किरितपुर, कठिया, पेंड्री, कुरुद, रांका, झलमला, रवेली, टेमरी, खम्हरिया, भींभौरी, पिरदा, बहेरा(बेरला), कुसमी, सुरहोली, रामपुर, बैजी, लोलेसरा, केंवाची, बहेरा(बेमेतरा), जेवरा, मटका, जौंग, बसनी, करहि, बहिंगा, अर्जुनी, डोकला, ताला, पथर्रा, फरी, जीया, चोरभट्ठी, बिजाभाठ, अमोरा, बहिंगा व नवागांव, डंगनिया, बहेरघट, संडी, अमोरा, जेवरी।
बिजली के तार गिरने पर विभाग द्वारा संज्ञान नहीं लिए जाने से करेंट के चपेट में आने से पशुओं की मौत..
ग्राम कुरूद (रांका सबस्टेशन) में 5 दिन पूर्व गिरे बिजली पोल जिसकी जानकारी तत्काल ग्रामीणों द्वारा विभाग को भी दी गयी थी। इन 5 दिन में न पोल गड़ाये गए न ही हटाए गए। आज परिणामस्वरूप ये बेजुबान पशु करेंट के चपेट में आ गए और पशुओं की मौत हो गई। पशुओं के मालिक और संस्था के द्वारा थाना में जिम्मेदारों के ऊपर कार्यवाही करने के लिए थाना में FIR कर दिया गया है।
किसान खेती कार्यों में लग चुके है। लगभग जगहों पर अंकुर दिया जा चुका है। किंतु अटल ज्योति कनेक्शन कहि 15 दिन तो कहीं 7 दिनों से बाधित है। साथ ही घरेलू कनेक्सन भी लगातार बाधित हो रहे। जल्द निराकरण न होने पर घेराव करेंगे।
राहुल योगराज टिकरिहा
सभापति- जिला पंचायत, बेमेतरा