दक्षिणापथ, दुर्ग। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के बदहाली के ढाई साल पूर्ण होने व चुनावी घोषणा पत्र में किया गया एक भी वादा आज तक पूरा नहीं करने के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने दुर्ग में अब जमीनी स्तर की लड़ाई शुरू कर दी है। इसी तारतम्य में आज बोरसी क्षेत्र में जिला भाजपा उपाध्यक्ष संतोष सोनी के नेतृत्व में बोरसी कसारीडीह मण्डल भाजपा के कार्यकर्ता झंडे बैनर लेकर वार्डों में घूम घूम कर आम जनता से मिले और चुनावी वादों के संबंध में नागरिकों से पूछताछ कर उन्हें याद दिलाया कि जनता से झूठा वादा करके कांग्रेस ने जनता को धोखा दिया है। कार्यकर्ताओं ने जनता को याद दिलाया कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में महिलाओं से वादा किया था कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी करेंगे पर अब तो घर पहुंचा कर शराब परोस रहे हैं, इसी तरह महिला स्व सहायता समूहों के कर्ज माफी के वादे पर अब तक कर्ज माफी नही किया गया है जिस पर महिला नागरिकों ने भाजपा कार्यकर्ताओं का जमकर समर्थन किया।
बुजुर्गों से मिलकर पूछा कि क्या आप लोगों को वरिष्ठ नागरिक पेंशन के तहत एक हजार रुपया प्रति माह पेंशन मिलना शुरू हुआ कि नहीं तो बुजुर्गों ने भी कांग्रेस के घोषणा पत्र के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रयास को सराहा इसी तरह युवको के समूह के मध्य जाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूछा कि क्या कांग्रेस की भूपेश सरकार ने बारहवीं पास बेरोजगार युवकों को पंद्रह सौ रुपये व स्नातक बेरोजगार युवकों को पच्चीस सौ रुपये प्रतिमाह का बेरोजगारी भत्ता देना शुरू किया या नहीं तो युवकों ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए भाजपा में शामिल होने की पेशकश की। कॉलोनी क्षेत्र की जनता से कार्यकर्ताओं ने पूछा कि क्या आप लोगों के निवास स्थल का संपत्ति कर कांग्रेस सरकार ने आधा कर दिया कि नहीं तो शहरी क्षेत्र के नागरिकों ने इन्कार करते हुए अपने साथ चुनावी धोखा होने की बात स्वीकार करते हुए भाजपा के इस प्रयास की प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष संतोष सोनी, मण्डल महामंत्री प्रखर पोषण साहू, पूर्व पार्षद मूलचंद साहू, छाया पार्षद अश्वनी साहू, मण्डल उपाध्यक्ष शुभेंदु बागची, मंत्री लाकेश्वर साहू व संजय शुक्ला, वरिष्ठ कार्यकर्ता नरेश साहू, पीयुष मालवीय हेमलाल एवं चेतन साहू आदि ने सक्रियता से भाग लिये।
32