खाद्य पदार्थों की कमी और कालाबाज़ारी की विस्तृत जानकारी जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम सौंपेंगे ज्ञापन – जनता कांग्रेस

दक्षिणापथ,भिलाई । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के दुर्ग ग्रामीण जिलाध्यक्ष सतीश पारख ने कहा की ख़रीफ़ फसल-चक्र में बोवाई शुरू होने जा रही है लेकिन खुद को किसानों की हितैषी बोलने वाली कांग्रेस सरकार ने ख़रीफ़ चक्र के लिए GPM ज़िला के Markfed के गोदाम में मात्र 780 मेट्रिक टन डि ए पी भेजा है जो कि पिछले वर्ष 4308.2 मेट्रिक टन की खपत का 8.37% ही है।आज जिले के Markfed और State Warehousing Corporation के सभी गोदाम कृषि पदार्थ की जगह शराब से भरे पड़े है और किसानों को मजबूरन डी ए पी, यूरिया, फ़ॉस्फ़ेट जैसे कृषि पदार्थ काला बाजारियों से चौगुने दाम में ख़रीदना पड़ रहा है।यही हाल लगभग छत्तीसगढ़ के सभी ज़िलों का है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) माँग करती है कि राज्य सरकार तत्काल डी ए पी और अन्य कृषि पदार्थों की आपूर्ति सुनिश्चित करें।ताकि कृषि कार्य पिछड़े ना।
सतीश पारख ने कहा की इस समस्या के निराकरण हेतु जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी के निर्देश पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सात-दिवसीय प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी। ज़िले में जाँच दल का भी गठन किया गया है । जाँच-दल के सदस्यों के द्वारा ज़िले में युरिया, सु. फ़ॉस्फ़ेट, DAP, पोटाश, गिपसम, जिंकटेड पाउडर की उपलब्धता का गोदामों में जाकर भौतिक स्थल निरीक्षण करेंगे, और उनकी कमी और कालाबाज़ारी की विस्तृत जानकारी जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन में सौंपेंगे। ज्ञापन सौंपेने के पश्चात कृषि पदार्थों की कमी और व्यापक कालाबाज़ारी के विरुद्ध जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना भी किया जाएगा।
पारख ने कहा की आंदोलन के लिए निम्नानुसार समय-सारिणी का निर्धारण किया गया है: जाँच दल के सदस्यों की घोषणा आज की जाएगी।
दल में शामिल पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गोदामों का स्थल निरीक्षण बुधवार 16 – 17 जून को, करेंगे उपरांत कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर एक दिवसीय सांकेतिक धरना शनिवार 19 जून को दोपहर 12 से 2 बजे तक दिया जाएगा। इसमें स्थानीय मीडिया, स्थानीय कोर कमिटी सदस्य, प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी और सभी मोर्चों के पदाधिकारी ब्लाक अध्यक्ष,ब्लाक कार्यकारिणी युवा, महिला, छात्र संगठन, की भागीदारी विशेष रूप से रहेगी।

Related Articles