छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना दुर्ग जिला ने छत्तीसगढ़ीयावाद को नई दिशा देने और संगठन को मजबूत बनाने के लिये किया वर्चुअल बैठका जिसमे सदस्यता अभियान को तेज करने के लिए जिले भर में पदाधिकारियों ने लिया निर्णय
दक्षिणापथ.दुर्ग। छत्तीसगढ़िया वाद के लिए अपनी पहचान बना चुके छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना द्वारा लॉक डाउन को देखते हुवे ऑनलाइन वर्चुअल बैठका रखा गया। जिसमें दुर्ग जिले में छत्तीसगढ़िया वाद को आघे बढ़ाने के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, जिला अध्यक्ष अरुण गन्धर्व ने जिले में सेनानियों को जोड़ने के लिए अभियान चलाने की बात कही। छत्तीसगढ़ीया सरकार होने के बावजूद छत्तीसगढ़ीया लोगों को रोजगार देने में सरकार की विफलता पर रोष व्यक्त किया, आने वाले समय मे इस पर बढ़ी रणनीति तैयार करने की बात कही।
जिला उपाध्यक्ष राहुल वर्मा ने कहा सबसे अहम वर्तमान परिवेश में फिजिकल बैठक न कर के ऑनलाइन बैठक के माध्यम से सदस्यों को क्रांति सेना से जोड़ा जाए जिसके लिए समय समय पर क्रांति सेना द्वारा किये गए कार्यो को लोगो के बीच में रखा जाए। वहीं दुर्ग शहर अध्यक्ष कपीस चंद्रवंशी ने बताया कि क्रांति सेना के कार्यों से प्रभावित हो कर लोग क्रांति सेना से जुड़ते तो है लेकिन विभिन्न असामाजिक तत्वों द्वारा उन्हें बहाल फुसला कर क्रांति सेना के बारे में गलत जानकी दी जाती है जिससे सभी सेनानियों को बचना है। इसके साथ ही दुर्ग ग्रामीण सचिव कामेश साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रचार के लिए सभी गाँव के चौराहे पर क्रांति सेना के नाम से बैनर पोस्टर टांग कर साथ ही दीवारों पर क्रांति सेना के विचारों को लिखा कर लोगो को जागरूक करेंगे, और बाइक रैली के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को जागृत करने का काम मे तेजी लाना है ।
आगामी नगरीय चुनाव में छत्तीसगढ़ीया महापौर को पद पर बिठाने की बात कही अगर कोई भी राजनीतिक दल किसी भी बाहरी व्यक्ति को टिकट देती है तो उसे हराने का संगठन पुरजोर ताकत के साथ करेगी वही मीडिया प्रभारी किशन ठाकुर ने कहा कि सभी छत्तीसगढ़ियों को शादी विवाह में जो भी निमंत्रण पत्र छपवाया जाता है। उसे छत्तीसगढ़ी में जरूर छपवाए जिससे लोगो मे अपनी भाषा के प्रति सम्मान बढेगा।
सौरभ साहू ,ऋषि साहू ने अपने क्षेत्र में सदस्यता अभियान को तेज करने के लिए नई रणनीति तैयार करने की बात कही, आज के इस वर्चुअल बैठका में सभी पदाधिकारी और क्षेत्र के सेनानी शामिल हुवे सभी ने छत्तीसगढ़ी वाद की आवाज को और बुलंद करने की कसम खाई छत्तीसगढ़ महतारी की रक्षा में हमेशा आगे रहने की बात कही। सभी ने अपनी विचार रखी जिनमे चन्द्रशेखर वर्मा, योगी चंद्राकर, मधुसूदन साहू ,चेतन चंदेल , दुर्गा ठाकुर, किशन ठाकुर, राहुल वर्मा राहुल साहू , रोहित सिन्हा ,योगेश साहू , कामेश साहू, शैलेन्द्र बांधे अजय डिडे , पंकज चतुर्वेदी, सुधीर चंदेल , भागवत नेताम , पामेश साहू ,ऋषि साहू ,सुभाष साहू , मधूकांत साहू , सोनू यादव , गोपी साहू , योगी चन्द्रकार , योगेश साहू, राजू साहू , सौरभ पाटिल , मुकेश यादव , प्रज्ञा साहू नरेश साहू ,आदी सेनानी वरचुवल मिंटींग में उपस्थिति थे