76
दक्षिणापथ, रायपुर । राजधानी रायपुर में जमानत पर छुटे डकैती के आरोपी रवि साहु की हत्या का मामला सामने आया है।
आपको बता दे कि घटना 4 दिन पहले की है जब उरला थाना क्षेत्र के अछोली तालाब किनारे इलाके के 2 निगरानी बदमाशो ने रवि साहू पर चाकू और सर पर पत्थर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसके बाद रवि को इलाज़ हेतु मेकाहारा में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद से ही आरोपी निगरानी बदमाश बिस्सेर और सतीश निषाद फरार है। फिलहाल उरला थाना पुलिस टीम आरोपियों की पतासाजी में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक यह हत्या पुरानी लेनदेन की रंजिश के चलते हुई है। रवि को कान के पास चाकू लगने से वह कोमा में चला गया था जिसके बाद आज उसकी मौत हो गयी।