-झीरम नक्सली हमले में शहादत को 8 वर्ष पूर्ण….26 मई 2013 को हमले में जख्मी वी सी शुक्ल का 11 जून 2013 को मेदांता दिल्ली में हुवा था निधन
दक्षिणापथ, भिलाई। कांग्रेस ही नही अपितु भारतीय राजनीति का लंबे समय तक सितारा रहे अंतराष्ट्रीय व वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ल के आज 11 जून शहादत दिवस पर दुर्ग जिले में उनके कट्टर समर्थक रहे सतीश पारख उतई ने उनके निधन के 8 वर्षों बाद भी उनकी जयंती व पुण्यतिथि को कभी नही भुला। अपने राजनीतिक पितामह के रूप में अपने जहन में उनकी तस्वीर धारण किये सतीश पारख ने 02 अगस्त जन्मदिन जिस दिन उनके पिता अविभाजित मध्य्प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री रहे भिलाई इस्पात संयंत्र निर्माता के सूत्रधार पंडित रविशंकर शुक्ल का भी जन्मदिन है को साथ मे मनाते हुवे श्रद्धान्जलि स्वरूप वृक्ष का रोपण करते आ रहे है।आज 11 जून विद्याचरण शुक्ल की पुण्यतिथि पर उन्होंने अपने निवास की बॉडी में उनकी याद में श्रद्धाजंलि देते हुवे आम का पौध रोपित किया।तथा परिवार सहिंत श्रद्धाजंलि दी।सतीश पारख ने बताया कि विद्या भैया की जयंती व पुण्यतिथि पर रोपित पौधे अब धीरे धीरे वृक्ष का रूप धारण कर रहे हैं ।ऐसा करके उन्होंने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी और विद्याभैया के प्रति अपना प्रेम व सम्मान श्रद्धाजंलि के रूप में संयुक्त रूप से जिम्मेदारी निभाने की बात कही।सतीश पारख ने कहा कि आज के राजनीतिक परिवेश में उनसा नेता न हुवा न होगा जिन्होंने अपने छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी अपनत्व के भाव से हमेशा सम्मान दिया।उनक्त आशीर्वाद ही है कि जीवन की अंतिम साँसों तक उनको उनके प्यार अपनत्व व आशीर्वाद को भूलना ना ही असभव बल्कि नामुमकिन है। उन्होंने विद्याचरण शुक्ल द्वारा राधेश्याम भवन रायपुर में परिवार सहिंत प्रवास पर उनके बच्चों के प्रति विद्या भैया के आशीर्वाद की हस्त लिखीत कॉपी भी उनके बच्चों द्वारा सहेजकर रखने की बात कही।
33