–आरोपी के कब्जे से 07 मोटर सायकल , 03 एक्टीवा एवं 01 टीवीएस. एक्सेल वाहन सहित कुल 11 दो पहिया वाहन जब्त
-अलग अलग थाना क्षेत्र से किया था मोटर सायकल चोरी
-शराब एवं अन्य अनैतिक व्यसन ने बनाया शातिर चोर
दक्षिणापथ, भिलाई। जिले मे हो रहे मोटर सायकल चोरी एवं नकबजनी की घटना को सज्ञान मे लेकर जिले के पुलिस कप्तान प्रशांत ठाकुर (भापुसे.) के द्वारा अपने थाना प्रभारियों को इस तरह के अपराधियों पर नकेल कसने एवं जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कार्यवाही करने के निर्देश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, संजय ध्रुव (रा.पु.से.) , प्रवीरचंद तिवारी उप पुलिस अधीक्षक अपराध , नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर राकेश जोशी (रा.पु.से.) के दिशा निर्देश मे निरीक्षक विजय ठाकुर के नेतृत्व मे सउनि. पूर्ण बहादुर एवं अन्य सिविल टीम को सूचना मिली कि, क्षेत्र का निगरानी बदमाश भगवान दास जोशी उर्फ खरगोश क्षेत्र मे सक्रीय है , सूचना के आधार पर काफी पता तलाश बाद निगरानी बदमाश को पुलिस टीम ने पकड़ने मे सफलता पाया। पुछताछ करने पर थाना भिलाई नगर क्षेत्र , जामुल , रायपुर , भिलाई भट्ठी थाना क्षेत्र मे अलग अलग स्थानो पर मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया | आरोपी के निशादेही पर अलग अलग स्थानो से 07 मोटर सायकल , 03 एक्टीवा मोपेड , 01 टीवीएस. एक्सल सहित कुल 11 दो-पहिया वाहन कीमती 2,24000 रुपये को जब्त किया गया है।
थाना भिलाई नगर मे दर्ज अपराध क्र. 220/21 धारा 379 भादवि. के मामले मे मोटर सायकल टीवीएस. स्टार सिटी क्र. सीजी. 07 बी.के. 6067 एवं थाना जामुल के अपराध क्र. 574/2020 धारा 379 भादवि. के मामले मे मोटर सायकल हीरो एच एफ डिलक्स क्र. सीजी. 07 बी.एच. 6266 एवं अन्य 09 मोटर सायकल को धारा 41(1+4)/379 भादवि. के तहत आरोपी भगवान दास जोशी उर्फ खरगोश से जब्त कर गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड मे भेजा जाता है | आरोपी भिलाई नगर थाना का निगरानीशुदा बदमाश है इसके पूर्व भी मोटर सायकल चोरी के मामले मे अभियोजित हो चुका है |
45