दक्षिणापथ, पत्थलगांव। राज्य शासन एवं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति में तृतीय श्रेणी के सीधे भर्ती पदों के लिए 10 प्रतिशत पदों के सीमा बंधन को शिथिल किया गया था। ताकि आश्रित युवा जिनके परिवार में मृत्यु हो गयी थी उनके परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति देयकर रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। इसी कड़ी में आज कलेक्टर श्री महादवे कावरे ने अपने कक्ष में 05 लोगो को अनुकम्पा नियुक्ति पत्र सौपा गया और अपनी हार्दिक बधाई और शुभकानाएॅ देते हुए भी को अच्छे से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। दुलदुला विकास खण्ड के ग्राम गट्टीबुड़ा के प्रधान पाठक स्वर्गीय श्री रामरतन पैंकरा के मृत्यु होने पर उनके पुत्र श्री अजय कुमार पैंकरा को राजस्व विभाग अंतर्गत् जिला कार्यालय जशपुर में सहायक ग्रेड-03 के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति दी गई और विकास खण्ड जशपुर के सहायक शिक्षक एलबी पंचायत शासकीय प्राथमिक बरटोली पिल्खी के स्वर्गीय श्री आलोक कुजूर की पत्नी श्रीमती आॅलमैटी कुजूर को राजस्व विभाग अंतर्गत् जिला कार्यालय जशपुर सहायक गेे्रड-03 के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति दी गई है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन.कुजूर और राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला समन्वयक श्री विनोद पैकरा, साक्षर भारत मिशन के श्री व्ही के जाटवर उपस्थित थे। राजस्व विभाग में अब तक कुल 05 लोगों को नियुक्ति दी गई हैं। इनमें 04 लोगो को सहायक ग्रेड-03 और 01 को भृत्य के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति की गई है। शिक्षा विभाग में कुल 25 लोगो को नियुक्ति दिया गया है। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग के 02 लोगो को अनुकम्पा नियुक्ति दिया गया है।
इसी प्रकार सहायक ग्रेड-03 के पद पर श्री संजय कुमार, पिता स्व. श्री रामजग राम को राजस्व विभाग अंतर्गत फरसाबहार विकासखंड के तहसील कार्यालय में, श्रीमती जगत्री प्रधान, पति स्व.श्री विकास कुमार एक्का को शिक्षा विभाग अंतर्गत् मनोरा के विकास खण्ड उ.मा.वि. सोनक्यारी में, श्रीमती पिंकी बरेठ पति श्री रविभूषण बरेठ को राजस्व विभाग अंतर्गत बगीचा विकासखंड के तहसील कार्यालय में, श्री रवि राहुल मांझी को राजस्व विभाग अंतर्गत भू-अभिलेख शाखा जिला कार्यालय जशपुर में भृत्य के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति दी गई है और शिक्षा विभाग अंतर्गत श्री मनीष एक्का पिता स्व. इमानुवेल एक्का को शा.हाई स्कूल खुटेरा विकासखंड कांसाबेल, श्री बसंत कुमार मिश्रा पिता स्व. देवेन्द्र कुमार मिश्रा को शा.उ.मा.वि. दुलदुला विकासखंड दुलदुला, श्री अजीत एक्का पिता स्व.जोसेफ एक्का को शा.उ.मा. वि. चराईडांड़ विकास खण्ड दुलदुला, कुमारी दीपिका नाग पिता स्व. विनय कुमार नाग को शा.उ.मा.वि. बरांगजोर विकासखंड कांसाबेल, श्री शशि भूषण सिंह पिता स्व. सुखराम सिंह को शा.हाई स्कूल घुघरी विकास खण्ड बगीचा, श्री अरविन्द कुमार बंजारे पिता स्व. रोहित कुमार बंजारे और श्री चन्दन चौहान पिता नान्हू राम चौहान को बीईओ ऑफिस पत्थलगांव विकासखंड पत्थलगांव, श्रीमती रेखा गुप्ता पति स्व. विनय कुमार गुप्ता को शा.उ.मा.वि. तपकरा विकासखंड फरसाबहार, श्री मनीष कुमार पैकरा पिता स्व. आनन्द प्रसाद पैकरा को बीईओ कार्यालय दुलदुला, श्री मदन मोहन बारिक पिता स्व. ललिता प्रसाद बारिक को शा.उ.मा.वि. गाला विकासखंड पत्थलगांव, श्री रितु राज सिंह पिता स्व काशी प्रसाद पैंकरा को शा.उ.मा.वि.बिमड़ा विकास खण्ड बगीचा, श्रीमती पूर्णिमा बाई पैंकरा पति स्व. सतीश कुमार साय को शा.हाई स्कूल कंदईबहार विकासखंड फरसाबहार, सुकीर्तिका बन्द्र पिता स्व. राजकेशवर बन्दे को शा.कन्या उ.मा.वि. नारायणपुर विकास खण्ड कुनकुरी, कुमारी विभावत भगत पिता स्व. महावीर राम को बीईओ कार्यालय मनोरा, श्रीमती संतोषी यादव पति स्व. राजेन्द्र कुमार यादव को शा.उ.मा.वि. लुड़ेग विकास खण्ड पत्थलगांव, श्री देवेन्द्र कुमार साय पिता स्व. रामनन्दन साय पैंकरा को बीईओ कार्यालय फरसाबहार, श्री एरित लकड़ा पिता स्व. फुलजेन्स लकड़ा को शा.हाई स्कूल टटकेला विकास खण्ड बगीचा, कुमारी ज्योति सिदार पिता स्व. रामप्रसाद सिदार को शा.उ.मा.वि. पत्थलगांव विकास खण्ड पत्थलगांव, श्री हेमन्त कुमार चैहान पिता स्व. रामकंवल राम चौहान को शा.कन्या उ.मा.वि. कुनकुरी विकास खण्ड कुनकुरी, कुमारी नेहा किस्पोट्टा पिता स्व. विनोद किस्पोट्टा को शासकीय उ.मा.वि. गम्हरिया, श्री मुरारी यादव पिता स्व. गोपाल राम यादव को शा.आदर्श उ.मा.वि. जशपुर विकास खण्ड जशपुर, श्रीमती जयन्ती नाग पति स्व. उजर साय नाग को शा.हाई स्कूल घरजियाबथान विकास खण्ड पत्थलगांव, श्री मनीष कुजूर माता स्व. श्रीमती कुमुदनी सुषमा कुजूर को शा.उ.मा.वि. आस्ता विकासखंड मनोरा और श्री शिवनारायण साय पैकरा पिता स्व. नान्हु साय पैंकरा को शा.हाई स्कूल सुण्डरू विकास खण्ड फरसाबहार में सहायक ग्रेड-03 के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति दी गई है।
44