दक्षिणापथ, मचादुंर (अशोक अग्रवाल)। स्मार्टगांव कार्यकर्ता स्वर्गीय महेश साहू को श्रद्धांजलि के साथ, मचांदुर ग्राम को मिला ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं कोविड राहत सामग्री, स्मार्ट गांव डेवलपमेंट फाउंडेशन ने आज ग्राम मचांदूर, जिला दुर्ग के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, बीपी मशीन आई आर थर्मामीटर और ग्रामीणों को 1400, N95 मास्क ( प्रति घर दो मास्क) का वितरण किया l स्मार्टगांव मचांदुर के सरपंच की टीम, युवा संगठन, हॉस्पिटल कर्मचारी एवम सुरक्षा कर्मचारी के सहयोग से वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान चलाया गया, मचांदूर गांव के स्मार्टगांव युवा कार्यकर्ता स्वर्गीय श्री महेश साहू को सामाजिक एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए श्रद्धांजलि दी गई और उनकी स्मृति मे गांव के लिए यह राहत सामग्री दी गई है एवम जागरूकता रैली निकाली गई युवराज सिंह साहू ने श्रीमती भावना सुराना के विशेष सहयोग के लिए उनका हृदय से धन्यवाद किया।
स्मार्टगांव डेवलपमेंट फाउंडेशन का हेड ऑफिस मुंबई में है इसकी स्थापना योगेश साहू , जो मुंबई में रहते है और रजनीश बाजपेई जो अमेरिका में कार्यरत है ने मिलकर 3 वर्ष पूर्व की थी और जिसकी सराहना प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने मन की बात मे भी की है l स्मार्टगांव की टीम, एक्जिक्यूट डायरेक्ट गौरव सुराना के नेतृत्व में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए भारत के १०० गांवों में कार्य कर रही है और गांव को आवश्यकता के अनुसार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीमीटर, आई आर थर्मामीटर, पीपी किट, फेस शिल्ड n95 मस्क उपलब्ध करा रही है l
स्मार्ट गांव की ऑपरेशन इंचार्ज श्रीमती गुंजन साहू का कहना है की, कॉविड के बाद की स्थिति से निपटने के लिए स्मार्टगांव टीम के स्किल डेवलपमेंट इंचार्ज रोहन श्रीवास्तव एवं टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट नवनीत निगम जल्द ही मचांदूर में स्किल डेवलपमेंट एवम लघु उद्योग के कार्यों को शुरू करने पर विचार कर रहे हैं । इस अवसर पर जनपद सदस्य लेखन साहू, सरपंच दिलीप कुमार साहू, उपसरपंच गजेंद्र कुमार साहू, पंच प्रवीण कुमार यदु, वीरेंद्र साहू, गणपत साहू, राधा साहू, युगलकिशोर साहू, नवाब खान, धनराज साहू, युवराज साहू, शिक्षक उच्च वर्ग, मोहन साहू, जसलोक साहू, गीतुराज साहू, जय प्रकाश साहू, रेणुका साहू, मोना पटेल, भारती पटेल, ललित देवांगन, स्टाप नर्स रीता कुमारी, निकेश्वरी कुर्रे, राधा देवांगन, उषा साहू, नितेश साहू, जयदीप साहू, राजा खान, सीमा देवांगन, ननकू यदु, शीत साहू, प्रकाश साहू, नरोत्तम साहू, किशन साहू, चंचल साहू, सहित ग्रामीणजन अधिक संख्या में उपस्थित रहें।