दुर्ग जिला अधिवक्ता संघ के 30 अधिवक्ता कोरोना महामारी में अपनी जान गवा चुके हैं, संघ ने सीएम से मांगा इन परिवारों के लिए 5-5 लाख का आर्थिक सहायता..

by sadmin

दक्षिणापथ, दुर्ग । दुर्ग जिला अधिवक्ता संघ के 30 अधिवक्ता इस कोरोना महामारी में अपनी जान गवा चुके है व अनेकों पीडि़त है जिसे लेकर अधिवक्ता संघ चिंतिंत है संघ के अध्यक्ष गुलाब सिंह पटेल ने संघ के दिवंगत हुए अधिवक्ताओ के परिवार को आर्थिक सहायता देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू,लोक स्वास्थ्य मंत्री गुरु रुद्र कुमार, स्थानीय विधायक द्वय अरुण वोरा, देवेन्द्र यादव को पत्र प्रेषित किया है ज्ञापन में उन्होंने लिखा है कोरोना की दूसरी लहर में 30 अधिवक्ता काल के गाल में समा गए है व अनेक अधिवक्ता कोरोना से पीडि़त हुए है वर्ष 2020 से प्रारंभ हुए कोरोना काल से अधिवक्ताओ का व्यवसाय ठप्प है द्वितीय चक्र के कोरोना काल मे दिवंगत हुए व पीडि़त हुए व लगातार विधि व्यवसाय बन्द होने से अधिकांश अधिवक्ता का परिवार कष्टमय जीवन व्यतीत कर रहा है इन परिवारों को शासन आर्थिक अनुदान प्रदान करती है तो पीडि़त परिवार को राहत मिल सकेगी उन्होंने कहा कि हाल ही में राज्य शासन ने अधिवक्ताओ व मीडिया कर्मी को फ्रंट लाइन वर्कर घोषित किया है व कोरोना से दिवंगत हुए मीडिया कर्मी के परिवार को राज्य कोष से 5 लाख की आर्थिक सहायता दिए जाने का निर्णय लिया है जो कि स्वागत योग्य है, राज्य शासन जिस प्रकार से कोरोना से मृत हुए मीडिया कर्मियों के परिवार को 5 लाख की सहायता दे रही है उसी प्रकार से कोरोना से दिवंगत हुए अधिवक्ता परिवार को भी 5 लाख की सहायता प्रदान करने अनुरोध किया है उन्होंने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि अधिवक्ता संघ अपने स्तर पर मृत अधिवक्ता के परिवार को सुरक्षा प्रदान करने करने का प्रयास किया है जिससे संघ की वर्तमान आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है ऐसी स्थिति में यहाँ के सभी स्थानीय विधायक /मंत्रीगण अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए अपनी अपनी विधायक निधि से संघ में आर्थिक सहयोग करते है तो संघ महामारी से जूझ रहे अपने सदस्यों को सम्बल प्रदान कर सकेगा,इस संबंध में संघ ने पूर्व में भी पत्र प्रेषित किया है जिसपर शासन स्तर पर अभी तक कोई जवाब नही मिला है।

Related Articles