दक्षिणापथ,धमतरी (अशोक अग्रवाल)। धमतरी डीईओ कार्यालय में गुरुवार को माहौल उस वक्त बेहद भावुक हो गया जब अनुकंपा नियुक्ति आदेश लेने आईं एक आवेदिका के रोने पर डीईओ भी रो पड़ीं। डीईओ सारा पद व प्रतिष्ठा भूलकर उक्त महिला को गले लगाकर ढांढस बंधाया औऱ खुद भी भावुक हो कर अपने आँसू नही रोक सकी, दरअसल जो महिला आदेश लेने पहुंची थी, उसने एक माह पहले ही कोरोना से अपना पति खोया था।
गुरुवार को ग्राम सिब्दी निवासी मधु बेलचंदन सहायक ग्रेड तीन में अनुकंपा नियुक्ति का आदेश लेने डीईओ कार्यालय धमतरी पहुंचीं थी। डीईओ डा. रजनी नेलसन ने उन्हें जैसे ही आदेश की कापी दी वह फफक कर रो पड़ी। मधु बेलचंदन के पति सतीष बेलचंदन जो आमदी मिडिल स्कूल में पदस्थ थे उनकी कोरोना से एक माह पहले ही मौत हुई थी। उनके स्थान पर मधु को अनुकंपा नियुक्ति मिली है। जैसे ही आदेश की कापी मिली मधु की आंखें छलक आईं। मधु को रोते देख डीईओ का भी गला भर आया। चूंकि वो भी एक महिला है एक माह पहले पति खोई महिला का दर्द वह बहुत अच्छे से समझ गई और यही वजह है कि रोती हुई मधु को गले लगाकर ढांढस बंधाते हुए उसकी हिम्मत बढ़ाई। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगो इस दृश्य को देखकर भावुक हो गए।
30