सैय्यद असलम ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों का समस्त देयकों का भुगतान उनके सेवानिवृत के अंतिम कार्यदिवस को पूर्ण हो जाना चाहिए….

by sadmin

दक्षिणापथ, दुर्ग । छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने प्रदेश के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को उनके समस्त भुगतानो सर्मपित अवकाश नगदी करण,जी आई एस ,जी पी एफ ग्रेजुविट, पेंशन निर्धारण सहित समस्त देयकों का भुगतान सेवानिवृत्ति के अंतिम कार्य दिवस पर विभाग प्रमुख द्वारा दिया जाना चाहिए सैय्यद असलम ने कहा अब आनलाइन ओर कम्प्यूटर युग का दौर है अधिकारी कर्मचारियों की समस्त कटौती का विवरण इंद्र ज हो जाता है सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी कर्मचारी का 6 माह पूर्व आदेश विभाग से जारी कर दिया जाता कि किस माह मे रिटायर्ड हो रहा है विभाग के लेखापाल को उसका समस्त प्रकरण तैयार करने का पूरा अवसर रहता है उसके बावजूद सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारियों को उनके सेवानिवृत्त अवसर पर इसका भुगतान सबंधित दस्तावेज नही मिलना बडी दुखद बात है। अधिकारी कर्मचारी सेवानिवृत्त हो जाते कई महीनों तक उनको पेंशन नही मिलती हैं कल दुर्ग मे विदाई समारोह के अवसर पर सैय्यद असलम ने तर्क संगत मांग पर सबका ध्यान आकर्षित किया कल जिला टीका करण अधिकारी डा सुदामा चंदाकर, स्वास्थ्य संयोजक नवीन तिवारी, मलेरिया सुपरवाइजर एम के जार्च,ए के वैष्णव, जिला चिकित्सालय के लैबटैक्नीशियन सीताराम दिल्ली वार के सेवानिवृत्त अवसर पर अपनी बात रखी साथ मलेरिया विभाग के लेखापाल नितीन भुसारी की प्रंशसा भी किया जिन्होंने ने अपने कार्यालय के दो कर्मचारियों के अवकाश नगदीकरण ओर जी आई एस प्रकरण उसी दिन कर्मचारियों को सौपा प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने कहा मामला पूरे प्रदेश के सभी विभागों से रिटायर्ड होने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का है इसलिए मुख्य मंत्री भूपेश बघेल से अपील की है।

Related Articles