-दुर्ग रेलवे स्टेशन में अब तक साढ़े सात हजार एवं पावर हाउस जंक्शन में तीन हजार यात्रियों की हुई जांच
-500 कोरोना पाजिटिव भी अब तक हुए चिन्हांकित
दक्षिणापथ, दुर्ग। कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण को कमजोर करने बाहर से आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर रखी गई। इसके लिए बाहर से आने वाली हर ट्रेन के यात्रियों की स्कैनिंग की गई। इसके लिए विशेष दल बनाया गया था जो रात-दिन कार्य करता था। डिप्टी कलेक्टर जागेश्वर कौशल को इस दल का प्रभारी बनाया गया था। श्री कौशल ने बताया कि दस हजार से अधिक रेल यात्रियों की जांच की गई। इनमें दुर्ग रेलवे स्टेशन में 7 हजार 4 सौ 44 यात्रियों की जांच की गई। पावरहाउस स्टेशन में लगभग 3 हजार यात्रियों की जांच हुई। इनमें से पांच सौ यात्री कोविड पाजिटिव पाये गए। मौके पर हेल्थ टीम ने मानिटरिंग कर इन्हें अस्पताल अथवा होम आइसोलेशन की जरूरत के मुताबिक रिफर किया। कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने समय-समय पर स्टेशन में व्यवस्था की मानिटरिंग भी की। उन्होंने यहां गंभीर मरीजों को और कम आक्सजीन लेवल वाले मरीजों को सीधे अस्पताल भेजने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था भी कराई। दिन और रात दोनों ही टाइम स्कैनिंग होने से ट्रेन के माध्यम से कोरोना प्रसार की आशंका रूकी। कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि कोरोना के संबंध में लगातार सजग रहें। जब तक यह जड़ से समाप्त न हो जाए, प्रशासन को पूरी तरह अलर्ट रहना है। कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि लक्षण दिखते ही नजदीकी फीवर सेंटर में पहुंचकर कोरोना की जांच करानी है। यदि कोरोना संक्रमण के शिकार होते हैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। अस्पतालों में कोरोना के इलाज के लिए सबसे अच्छी व्यवस्था की सुनिश्चित की गई है।
बाहर से आने वाले यात्रियों में भी घटा कोरोना
दुर्ग में सोमवार को 318 यात्रियों की जाँच की गई, इनमें केवल एक ही पाजिटिव आया। पावरहाउस स्टेशन में 182 यात्रियों की जांच की गई, इसमें कोई भी पाजिटिव नहीं आया।
37