83
धरसीवां. साइबर सेल के जावनों की सहायता से अवैध शराब परिवहन कर रहे आरोपी गण कमलेश साहू 34 वर्ष निवासी मुर्राभट्ठा रायपुर तथा सनी उर्फ सन्नू चौहान पिता चैन सिंह चौहान उम्र 30 वर्ष निवासी खमतराई को रायपुर की खरोरा पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हांसिल की।। पुलिस ने आरोपियों के पास से 101 पौव्वा बॉम्बे स्पेशल व्हिस्की अंग्रेजी शराब बरामद होने पर थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 167 / 2021 धारा 34 ( 2 ) आबकारी अधिनियम तहत पंजीबद्ध किया गया। शराब परिवहन में आरोपियों द्वारा प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 LQ 9435 को जप्त किया गया। दोनों आरोपियों को न्यायीय हिरासत हेतू न्यायालय पेश किया गया।