47
कोरबा| वन विभाग की टीम ने चोटिया के निकट ग्राम कापानवापारा में अवैध रूप से रेत परिवहन कर रहे एक सोल्ड ट्रेक्टर को जब्त किया है यह ट्रेक्टर ग्राम चोटिया निवासी बैतूल बिंझवार की बताई गई है मुखबिर से वन विभाग को सूचना मिली थी की ग्राम चोटिया के कापनवापारा के वन क्षेत्र में अवैध रूप से रेत उत्खनन परिवहन का कार्य किया जा रहा है इस सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने दबिश देकर रेत उत्खनन व परिवहन करने के आरोप में एक सोल्ड ट्रेक्टर को पकड़ा है ट्रेक्टर चालक के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है वही सोल्ड ट्रेक्टर को जब्त कर लिया गया है.