पट्टा नवीनीकरण और मजदूर कार्ड के लिए उरला के हितग्राहियों ने भरे आवेदन

by sadmin

दुर्ग ! उरला वार्ड 57-58 के हितग्राहियों को शासन की जनकल्याण योजनाओं का लाभ देने आज मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय के सामने शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में एमआईसी प्रभारी सुश्री जमुना साहू और पार्षद बृजलाल पटेल स्वयं उपस्थित होकर अपने-अपने वार्ड के हितग्राहियों को योजनाओं की जानकारी दी । नया राशनकार्ड से लेकर मजदूर कार्ड, निराश्रित पेंशन कार्ड, और पट्टा नवीनकरण की जानकारी दिये। इस दौरान उपअभियंता सुश्री आसमा डहरिया, सहा0 राजस्व अधिकारी प्रकाशधर दीवान, चैतराम यादव एवं अन्य उपस्थित थे ।
वार्ड जनकल्याण शिविर में आज उरला वार्ड 57-58 के 105 हितग्राहियों ने राशनकार्ड के साथ मजदूर कार्ड, पट्टा नवीनीकरण सहित अन्य योजनाओं की जानकारी लेकर आवेदन जमा कराये। कल दिनांक 23 जनवरी को वार्ड 59-60 के हितग्राहियों के लिए कातुलबोर्ड शास0 प्राथ0 शाला में वार्ड जनकल्याण शिविर का आयोजन किया जावेगा। वार्ड निवासियों से अपील है कि शिविर स्थल पर उपस्थित होकर शासन की योजनाओं का लाभ उठायें ।

Related Articles

Leave a Comment