बिलासपुर । ग्राम पंचायत मुड़पार के किसान गौरीशंकर मरावी कथित दलालों के बहकावे कोटवार मानिक दास मानिकपुरी के ऊपर झूठा आरोप मढ़कर राजस्व अधिकारियो से उसकी कृषि भूमि पर अवैध कब्ज़ा किये जाने की शिकायत किया था इस शिकायत के बाद राजस्व अधिकारियों ने उक्त भूमि का सीमांकन किया जिसके बाद यह बात सामने आई कि किसान गौरीशंकर मरावी ने एक एकड़ से ज्यादा एक एकड़ बत्तीस डिसमिल जमीन पर कब्जा किया हुआ पाया गया7 इस मामले में कोटवार मानिक दास मानिकपुरी ने अब राजस्व अधिकारियों व शासन से गुहार लगाया हैं की जमीन सीमांकन के बाद जो बत्तीस डिसमिल ज्यादा जमीन निकली है उसे कोटवार को कब्जा दिलाया जाए।
ज्ञात हो कि मस्तुरी तहसील के ग्राम मुडपार वार्ड न. 9 के निवासी गौरीशंकर मरावी पिता स्व. दुवास राम ने मस्तुरी राजस्व विभाग के अधिकारियो से बीते दिनों शिकायत कर यह आरोप लगाया था कि मेरे हक़ एवं स्वामित्व की कृषि भूमि जिसका खसरा नम्बर 86/3 रकबा 1 एकड़ जमीन पर ग्राम के कोटवार मानिकदास मानिकपुरी पिता स्व. दुखीदास मानिकपुरी निवासी मुड़पार द्वारा कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहा है, इस मामले की शिकायत गौरीशंकर मरावी ने जिला कलेक्टर सहित राजस्व अधिकारियो से कर जमीन का सीमांकन किये जाने की मांग की जिसके बाद राजस्व अधिकारियों ने उक्त भूमि का सीमांकन किया जिसके बाद यह बात सामने आई कि किसान गौरीशंकर मरावी ने एक एकड़ से ज्यादा एक एकड़ बत्तीस डिसमिल जमीन पर कब्जा किया हुआ पाया गया। इस मामले में कोटवार मानिक दास मानिकपुरी ने अब राजस्व अधिकारियों व शासन से गुहार लगाया हैं की जमीन सीमांकन के बाद जो बत्तीस डिसमिल ज्यादा जमीन निकली है उसे कोटवार को कब्जा दिलाया जाए।
23