डिजाइनिंग की बारीकियों पर वेबिनार रविवार को, अहमदाबाद के विशेषज्ञ देंगे सलाह

by sadmin

– सीड के टापर शोभित केनथ भी वेबिनार से जुड़कर अपने विचार करेंगे साझा

दुर्ग/   डिजाइनिंग के क्षेत्र में नये प्रयोग हो रहे हैं और इस क्षेत्र में अच्छे करियर की काफी गुंजाइश बनी है। इस क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक एवं डिजाइनिंग की बारीकियों को जानने के लिए लोगों के पास अच्छा अवसर वेबिनार के रूप में मिला है। रविवार को आयोजित इस वेबिनार से जुड़ने का लिंक है ीजजचेरूध्ध्वितउे.हसमध्मग्ल्3ु9छिज्ब्ंजब्हि7। इसमें नेशनल इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन अहमदाबाद से आये मास्टर्स प्रशिक्षण देंगे। वेबिनार की आयोजक डॉ. निवेदिता वर्मा हैं जिन्होंने डिजाइनिंग की बारीकियों के संबंध में अकादमिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में पहले भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। महत्वपूर्ण यह है कि इसमें कामन एंट्रेस एक्जाम फार डिजाइन के आल इंडिया टापर शोभित केनथ भी अपनी बात रखेंगे। वे इस एक्जाम की तैयारी के संबंध में प्रतिभागियों को बताएंगे। वेबिनार के लिंक से जुड़कर कक्षा नौंवी से कालेज तक के छात्र-छात्रा अपना रजिस्ट्रेशन तैयार कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व में डिजाइनर इन मेकिंग संस्था भिलाई द्वारा भी इस संबंध में वेबिनार का आयोजन कराया गया था। इसमें भी नेशनल इंस्टीट्यूट आफर डिजाइन से मास्टर्स ने एवं अनुभवी शिक्षक ने अपना मार्गदर्शन दिया था।

Related Articles

Leave a Comment