भिलाईनगर। सेक्टर 1 का उद्यान काफी बड़े भूभाग में तैयार किया गया है। तीन अलग अलग पार्ट में इसे तैयार किया गया है। उद्यान को प्राकृतिक सौंदर्यीकरण के उददेश्य से वृक्षों को उद्यान के भीतर यथावत रखा गया है। उद्यान को अच्छी तरह से सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए निर्माण किया गया है। चारो तरफ से बाउंड्रीवाल और आने जाने के लिए भव्य प्रवेश द्वार बनाया गया है। 1 करोड़ 44 लाख की लागत से उद्यान का निर्माण पूर्ण हो चुका है। गैरेज रोड और सेक्टर 01 के बीच की जमीन को तीन हिस्सों में विभाजित कर उद्यान का सौंदर्यीकरण किया गया है। रेलवे स्टेशन के सामने प्रथम बार उद्यान को पर्यटकों की सुविधा के अनुसार सौंदर्यीकरण किया गया है। इसे चौपाटी जैसा लुक दिया गया है। गजीबों का निर्माण किया गया है। आकर्षण की दृष्टिकोण से अलग अलग फूलों की बगिया तैयार की गई है। बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई है। चलने के लिये दोनों ओर पेवर ब्लाॅक लगाकर पाथवे का निर्माण किया गया है। उद्यान में आने वालों के लिए पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भिलाई निगम क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का लोकापर्ण करने क्षेत्र में आ रहे हैं, जिसकी तैयारियों का जायजा लेने महापौर और निगम आयुक्त सेक्टर 01 उद्यान पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता सत्येन्द्र सिंह, उपायुक्त तरूण पाल लहरे, कार्यपालन अभियंता बीके. देवांगन एवं डी.के वर्मा, सहा. अभियंता आर.एस. राजपूत व अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
19