सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र का कैलेंडर वर्ष-2020 में रिकॉर्ड प्रदर्शन

by sadmin

दुर्ग /भिलाई: सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न बाधाओं और चुनौतियों के बावजूद कैलेंडर वर्ष 2020 के दौरान कई रिकॉर्ड प्रदर्शन दर्ज किए हैं। मोडेक्स इकाइयों के प्रदर्शन को अनुकूलित करने की रणनीति पर काम करते हुए, आरएमपी 3 के साथ प्लांट की ब्लास्ट फर्नेस-8, स्टील मेल्टिंग शॉप-3, यूनिवर्सल रेल मिल और बार एंड रॉड मिल, मोडेक्स इकाईयों ने कैलेंडर वर्ष-2020 में रिकॉर्ड प्रदर्शन किया ।

अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाते हुए, कोक ओवन बैटरी -11, ब्लास्ट फर्नेस -8, सिंटरिंग प्लांट मशीन -2, आरएमपी-3 और बीआरएम सहित प्लांट की नई मोडेक्स इकाइयों ने पिछले कैलेंडर वर्ष 2019 की तुलना में क्रमशः 1.5%, 5.0%, 8.3%, 75.0% और 191.8% की वृद्धि दर्ज की है।

ब्लास्ट फर्नेस-8 ने वर्ष 2020 में 2,434,453 टन हॉट मेटल का रिकॉर्ड उत्पादन दर्ज किया, जो वर्ष 2019 में हासिल किए गए 2,318,495 टन के पिछले रिकॉर्ड से बेहतर है | स्टील मेल्टिंग शॉप-3 ने कास्ट स्टील का उच्चतम उत्पादन 1,960,238 टन दर्ज किया, जो पिछले वर्ष 2019 की तुलना में उत्पादित 827,586 टन से अधिक है।

यूटीएस -90 प्राइम रेल के अब तक का सर्वाधिक लोडिंग 1,216,402 टन के हो रहे हैं, जो वर्ष-2019 में लोड किए गए 1,211,584 टन से अधिक है। लंबी रेल के लोडिंग में भी रिकार्ड बनाते हुए 715,644 टन की का सर्वाधिक लोडिंग की गयी जो वर्ष 2019 में किये गए 593,975 टन के लोडिंग से अधिक है।

बार एंड रॉड मिल में 314,638 टन का अब तक का सबसे अधिक उत्पादन दर्ज किया गया है, जो वर्ष 2019 में हासिल किए गए 107,812 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ को पार कर बनाया गया। गौरतलब है कि बार एंड रॉड मिल ने वर्ष 2020 के दौरान टीएमटी के सेल सेक्योर ग्रेड के नए ग्रेड तथा बार व कॉइल के विभिन्न प्रकार को बाजार में उतारा ।

आरएमपी-3 ने वर्ष 2019 में 155,776 टन के अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन के रिकार्ड को पार करते हुए वर्ष 2020 में 276,064 टन का सर्वश्रेष्ठ कुल उत्पादन दर्ज किया।

पिछले कैलेंडर वर्ष में दर्ज की गई वृद्धि के संदर्भ में, कुल 26 मीटर रेल उत्पादन और लोडिंग में पिछले वर्ष के मुकाबले क्रमशः 64.3% और 78.9% वृद्धि दर्ज की गई है। इसी प्रकार पिछले वर्ष की तुलना में लंबी रेल के कुल उत्पादन और लोडिंग में 19.1% और 20.5% की वृद्धि दर्ज की गई है। घरेलु बिक्री और निर्यात के क्षेत्र में प्लेट मिल ने हाई टेंसाइल प्लेट के उत्पादन में पिछले वर्ष के मुकाबले 85.9% की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की|

संयंत्र के ओर हैंडलिंग प्लांट में कुल कच्चे मॉल के हैंडलिंग में पिछले वर्ष के मुकाबले 2.1% की वृद्धि दर्ज की गई है। प्लांट की कैप्टिव माइंस हिर्री माइंस में पिछले साल की तुलना में डोलोमाइट प्रोडक्शन में 11.7% ग्रोथ दर्ज की गई है|

Related Articles

Leave a Comment