नेवई के युवा संगठन के द्वारा यह कार्यक्रम को आयोजित किया गया

by sadmin

दुर्ग : दुर्ग सांसद विजय बघेल जी के समक्ष नेवई के लगभग 150 लोगो ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण किए । ये सभी नरेन्द्र मोदी जी के रीति नीति को देखकर, सांसद विजय बघेल जी की कार्यशैली देख कर भी उनके समक्ष बीजेपी में प्रवेश आज किए।जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित हुई *श्रीमती- रमशिला साहू जी(पूर्व केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन)

विशेष रूप में उपस्थित हुए- ललित चंद्राकर ( दुर्ग महामंत्री), शंकर लाल देवांगन (भिलाई महामंत्री),पप्पू चंद्राकर,मुन्ना पांडेय, अमृत देवांगन, पुरेन्द्र साहू,प्रमोद सिंह(सांसद प्रतिनिधि)सोनू राम सिंग,शत्रुहन धनकर,सुनील साहू ,मोंगरा देशमुख,विधि यादव,मनीष यादव,राकेश कुमार देशलहरे, डामन सर्वा, नरेंद्र निर्मलकर आदि भाजपा कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।।

नेवई के युवा संगठन के द्वारा यह कार्यक्रम को आयोजित किया गया

निरंजन जैन जी के सक्रियता को देखकर इनके नेतृत्व में युवा और महिलाएं सम्मिलित हुए।।।
विक्की चंद्राकर परमेश्वर देवदास सचिन राजपूत देवा यादव संजय यादव भोला यादव खोमेंद्र रिग री मनोज रिग री नीरज प्रजापति रानू धनकर मनीष यादव जयपाल यादव नूतन निषाद हेमंत साहू अजीत साहू योगेश साहू माधव साहू रोहित वर्मा कुलदीप साहू तामेस साहू
विक्रम श्रीवास्तव हरबंस को गोपाल ढीमर नूतन निर्मलकर रोहित देवांगन अजीत साहू राहुल साहू सागर यादव विवेक यादव होम लाल डिग्री अजय यादव दिलेश्वर पटेल गोलू देशमुख भूपेंद्र कुशवाहा अजय यादव हेमंत यादव यशवंत यादव सागर साहू गब्बर साहू तिलक साहू हरीश कुंजाम अरुण कुमार चौधरी कान्हा कुशवाहा
इसी प्रकार महिला सदस्यों में
हीरा देवी साहू उमेश्वरी देवांगन राधाबाई गीता यादव मुन्नी देवदास आशा साहू ईश्वरी मौर्य देवकी साहू मीनाक्षी साहू माधुरी साहू !

Related Articles

Leave a Comment