– जिला अस्पताल की गतिविधियों और नवाचार की विस्तृत जानकारी और फोटोग्राफ हैं कैलेंडर में
दुर्ग: जिला अस्पताल की जीवनदीप समिति द्वारा प्रकाशित कराए गए कैलेंडर का विमोचन कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने किया। कैलेंडर में जिला अस्पताल की गतिविधियों और नवाचार को दर्शाया गया है। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. भुरे को विस्तार से कैलेंडर की सामग्री के संबंध में जानकारी जीवनदीप समिति के सदस्यों ने दी।
सदस्यों ने बताया कि जिला अस्पताल द्वारा बीते साल अनेक सकारात्मक पहल मरीजों की बेहतरी को लेकर की गई है। इसका प्रचार प्रसार अधिकाधिक लोगों तक हो इसके लिए यह कैलेंडर भी उपयोगी माध्यम साबित हो सकता है। कलेक्टर ने सामग्री की प्रशंसा की और सदस्यों से कहा कि जिला अस्पताल में किये गए नवाचार का लाभ बड़ी संख्या में नागरिकों को मिलता है। इसी तरह से निरंतर पहल की जानी चाहिए। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ गंभीर सिंह ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ पी बालकिशोर, जीवनदीप समिति के कार्यकारिणी सदस्य दिलीप ठाकुर, सीनियर रेडियोलॉजिस्ट दुष्यंत देवांगन, दिलेश्वर साहू उपस्थित थे।
19
previous post