96
राजनांदगांव। जिला साहू संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष भागवत साहू ने आयकर अधिवक्ता भागवत साहू को उनकी सक्रियता एवं सेवा कार्याे में अग्रणी भूमिका निभाने के कारण जिला अधिवक्ता प्रकोष्ठ का पुन: संयोजक एवं अशोक साहू को प्रकोष्ठ का सचिव मनोनित किया है । श्री साहू बीते अपने कार्यकाल में स्व-जातीय अधिवक्ताओं को समाज के मुख्य धारा में जोड़ने अपनी महति भूमिका निभाई । आज उन्हें प्रकोष्ठ का संयोजक मनोनित कर दिया गया इससे समाज में हर्ष व्याप्त है । उनके अधिवक्ता प्रकोष्ठ के संयोजक मनोनित होने पर स्व-जातीय भाई-बहनों,अधिवक्ता साथियों व मित्रों उन्हें बधाई व शुभकमानाएं दी हैं ।