तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को रौंदा, 1 की मौत, 2 गंभीर

by sadmin

बिलासपुर। बुधवार को सेंदरी नेशनल हाइवे पर फिर एक हादसा हो गया। तेजी से दौड़ता ट्रेलर कोनी थाना क्षेत्र में बाइक सवारों को टक्कर मार दिया, जिससे मौके पर पिता की मौत हो गई। बेटा और उनका रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। 

मामले के अनुसार तखतपुर क्षेत्र के घुटेली निवासी किसान रामकिशुन साहू (60) बुधवार की सुबह सीपत क्षेत्र के सेलर में रहने वाले रिश्तेदार के घर पारिवारिक कार्यक्रम दशगात्र में शामिल होने आए थे। वहां से अपने रिश्तेदार के यहां ग्राम सेंदरी जाने निकले थे। उनके साथ उनका बेटा भास्कर साहू और रिश्तेदार मेलऊराम साहू भी बाइक में थे। सेंदरी के को-ऑपरेटिव सोसायटी के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दिया।दुर्घटना में बाइक सवार रामकिशुन साहू को गंभीर चोट आई, वहीं बाइक चला रहे बेटे भास्कर और रिश्तेदार मेलऊराम साहू भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सिर पर चोट लगने के कारण रामकिशुन की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद ग्रामीणों को जानकारी हुई तो हाइवे पर भीड़ जुट गई। गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया और नेशनल हाईवे पर आने-जाने वाली गाड़ियों को रोक दिया। देखते ही देखते बिलासपुर-रतनपुर मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। बताया गया कि यहां पर अब तक 7 से अधिक दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश दी। इस दौरान नाराज ग्रामीण यहां अंडरब्रिज बनाने की मांग करते रहे। उनका कहना था कि आए दिन यहां दुर्घटना होती रहती है फिर भी प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। पुलिस अफसरों ने ग्रामीणों को समझाइश देते हुए शांत कराया। साथ ही अंडरब्रिज बनवाने के लिए अफसरों से बात करने की बात कही, तब जाकर ग्रामीण शांत हुए।

 

Related Articles

Leave a Comment