रायपुर, जनजागरुकता। नशे के खिलाफ एक बार फिर पुलिस ने कार्रवाई कर नगर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित टेबलेट बेचते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से 4 लाख कीमत की 57,744 टेबलेट बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि प्रकरण में देवनारायण साहू पिता नारद राम साहू निवासी न्यू पुरैना चर्च के पास राजेन्द्र नगर ग्राम कुरूद थाना पांडुका जिला गरियाबंद को गिरफ्तार किया गया है जो टिकरापारा में एक अर्से से प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री कर रहा था। आरोपी उस क्षेत्र में लगातार सक्रिय था और तथा आसपास नेटवर्क बढ़ा रहा था। पुलिस ने बताया कि कार्रवाई के दौरान आरोपी दवा बेचने की तैयारी में था जिसे घेरकर पकड़ा गया है।
एक और बदमाश मंदिरहसौद से गिरफ्तार
पुलिस ने बताया है कि मंदिरहसौद जायसवाल ढाबा के पास से प्रतिबंधित दवा बेचते एक और बदमाश जाबीर खान पिता शेर खान धोबीपारा खरियार रोड थाना ओडिशा को भी गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से नशीली दवा बरामद की गई है जिसकी कीमत 10 हजार रुपए आंकी गई है।