बीजापुर का कांग्रेस नेता 2 महिला नक्सलियों के साथ गिरफ्तार

by sadmin

बीजापुर से एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है, जिसके मुताबिक भोपालपट्टनम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता केजी सत्यम तेलंगाना में 2 महिला नक्सलियों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सत्यम वहां इन महिला नक्सलियों का इलाज कराने पहुंचे थे। हालांकि अभी मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

कांग्रेस नेता तेलंगाना के हनमाकोंडा के पास गिरफ्तार किए गए हैं। तेलंगाना पुलिस के मुताबिक सत्यम इन दोनों महिला नक्सलियों का इलाज कराने उन्हें साथ लेकर पहुंचे थे। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है। कांग्रेसी नेता को बीजापुर जिले के भोपालपट्टनम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का महामंत्री बताया जा रहा है।सत्यम 2 महिला नक्सलियों को लेकर उनका इलाज करवाने तेलंगाना के वारंगल लेकर जा रहा था। इसी बीच पुलिस ने हनमाकोंडा के पास तीनों को गिरफ्तार किया।

Related Articles

Leave a Comment