आयुष्मान खुराना की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘डॉक्टर जी’ का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। आयुष्मान खुराना हमेशा लीक से हटकर फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं। इस बार भी उन्होंने अपने लिए एक अलग विषय पर फिल्म चुनी है। फिल्म में वह महिलाओं के डॉक्टर के रोल में नजर आने वाले हैं। इसका ट्रेलर काफी अच्छा है। ट्रेलर में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि कैसे महिलाएं पुरुष डॉक्टरों के इलाज करवाने में संकोच करती हैं। इस फिल्म में एक्टर के किरदार का नाम उदय गुप्ता है। ‘डॉक्टर जी’ में उनके अलावा शेफाली शाह ने मेडिकल प्रोफेसर के रूप में नजर आने वाली हैं। बता दें कि दिल्ली क्राइम के बाद शेफाली की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। इसके अलावा रकुल प्रीत सिंह भी फिल्म में अहम किरदार निभाती दिखेंगी। सामाजिक मुद्दे पर बनी इस फिल्म का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
63
previous post