कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी 17 सितंबर को 72 साल के हो गए हैं। कंगना ने एक इवेंट की पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। बचपन में रेलवे प्लेटफॉर्म पर चाय बेचने से लेकर इस प्लेनेट के सबसे पावरफुल व्यक्ति बनने तक का सफर अविश्वसनीय है। हम आपके लंबी उम्र की कामना करते हैं, लेकिन आप राम, कृष्ण और गांधी की तरह अमर हैं। आपका नाम हमेशा के लिए इस देश के इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा। आपसे सब हमेशा प्यार करेंगे। आपकी विरासत को कोई नहीं मिटा सकता है, इसलिए मैं आपको एक अवतार मानती हूं। आपको लीडर के रूप में पाकर हम ब्लेस्ड फील करते हैं।” कंगना ने 2018 के एक इवेंट से फोटो शेयर की है, जहां वो लिरिसिस्ट प्रशून जोशी के साथ नरेंद्र मोदी से मिली थीं। कंगना ने इवेंट में पीएम की तारीफ करते हुए कहा था, “मैं मोदी जी सक्सेस स्टोरी की वजह से उनकी बहुत बड़ी फैन हूं। एक यंग लेडी होने के नाते मुझे लगता है कि हमारे लिए एक सही रोल मॉडल का होना बहुत जरूरी है। मेरा मतलब है कि एक व्यक्ति का ग्राफ और उसकी महत्वाकांक्षा से है।”
72
previous post