बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म में कंगना रणौत तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाने वाली हैं, तो इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकर अलग-अलग किरदार में नजर आएंगे। वहीं, कंगना रणौत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से विशाक नायर का लुक शेयर किया है। मलयालम सिनेमा के जाने माने कलाकार विशाक नायर फिल्म में संजय गांधी की महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी के किरदार में विशाक जंच रहे हैं। अभिनेता संजय गांधी के किरदार में काफी बढ़िया लग रहे हैं। कंगना रणौत ने विशाक नायर का ‘इमरजेंसी’ से लुक साझा करते हुए लिखा, ‘पेश है संजय गांधी के किरदार में टेलेंट के पावरहाउस विशाक नायर। संजय गांधी, जो इंदिरा की आत्मा थे, जिसे उन्होंने प्यार किया और फिर खो दिया।’ विशाक ने भी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘संजय गांधी की भूमिका निभाने के लिए खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। कंगना रणौत के निर्देशन में बन रही इस फिल्म और बेहतरीन टीम का हिस्सा बनकर खुश हूं।’ इस फिल्म का निर्देशन कंगना रणौत ही कर रही हैं।
71