नई दिल्ली । कांग्रेस से अलग होकर दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने अगले 10 दिनों में नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है। इस बीच उन्होंने जम्मू कश्मीर के बारामूला में एक जनसभा में यह भी कहा था कि कोई भी आर्टिकल 370 को वापस नहीं ला सकता। उन्होंने कहा था कि इस मुद्दे पर लोगों को गुमराह नहीं किया जाना चाहिए। ऐसे में अब उनके इस बयान पर पीडीपी प्रमुख और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि यह गुलाम नबी आजाद की अपनी राय है। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने इस दौरान कहा, ‘यह गुलाम नबी आजाद की अपनी राय है। कांग्रेस ने अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाई थी और उन्हें रोक दिया था। उसी तरह से जम्मू कश्मीर में भी कई ऐसी आवाजें हैं, जो मानते हैं कि आर्टिकल 370 फिर से बहाल हो सकता है और ये मामला सुलझ सकता है। बता दें कि गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि कोई भी जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 को वापस नहीं ला सकता है। ऐसा सिर्फ संसद में दो तिहाई बहुमत से ही संभव है। उन्होंने इसके साथ लोगों को इस केस को लेकर गुमराह ना करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि वह लोगों को गुमराह नहीं करने देंगे। आजाद ने पिछले महीने कांग्रेस छोड़ने के बाद कश्मीर घाटी में अपनी पहली रैली में कहा था, आजाद जानता है कि क्या किया जा सकता है और क्या नहीं। मैं या कांग्रेस पार्टी या तीन क्षेत्रीय दल आपको अनुच्छेद 370 वापस नहीं दे सकते, न ही टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, या द्रमुक या राकांपा प्रमुख शरद पवार।
68
previous post