बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में अपने पिता के बारे में बात की। बातचीत के दौरान सनी ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि ‘मुझे अपना आइडल घर पर मिला है। वो सिनेमा के सभी जॉनर में सफल होने वाले एकमात्र एक्टर हैं और वे कभी भी अलग-अलग रोल निभाने से पीछे नहीं हटे हैं। फिल्म ‘सत्यकाम हो’, ‘चुपके चुपके’, ‘शोले’, ‘प्रतिज्ञा’, ‘फूल और पत्थर’ या ‘अनुपमा’ उन्होंने सभी में काम किया है। काश मैं उनकी जनरेशन में एक एक्टिव एक्टर होता।’ सनी ने आगे ये भी बताया कि जिस समय धर्मेंद्र अपने करियर के चरम पर थे, उस समय फिल्में कैसे आज की फिल्मों से अलग थीं। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरे पापा एक दिन में कई फिल्मों की शूटिंग करते थे। उस समय एक्टर्स के पास कोई भी लिखित स्क्रिप्ट नहीं थी, ये सिर्फ नरेशन पर आधारित था। आज के समय में हमारे पास स्क्रिप्ट है। फिर भी हम काफी पीछे हैं। मैं हमेशा सोचता रहता हूं कि काश मैं उस दौर में होता।’ सनी देओल जल्द ही डायरेक्टर आर बाल्की की फिल्म ‘चुप’ में पूजा भट्ट और दुलकर सलमान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इसके अलावा वे ‘गदर 2’ और ‘अपने 2’ में भी नजर आने वाले हैं। सनी की पाइपलाइन में ‘सूर्या’ भी है, जो मलयालम क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘जोसफ’ का हिंदी रीमेक है।
72
previous post