बैंक IPO को लॉन्चिंग से पहले बड़ी राहत

by sadmin

100 साल पुराने बैंक ने अपने 832 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्रति शेयर 500-525 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है। आईपीओ पांच सितंबर को खुलकर सात सितंबर को बंद होगा। तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की लॉन्चिंग 5 सितंबर को होने वाली है। इससे पहले ही आईपीओ पर रोक लगाने की मांग को लेकर कुछ निवेशकों ने प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) का रुख किया था। निवेशकों की मांग थी कि आईपीओ पर रोक लगा दी जाए लेकिन सैट ने याचिका को खारिज कर दिया है। इन सभी सदस्यों के पास बैंक की सामूहिक रूप से 23.2 प्रतिशत हिस्सेदारी है। छह विदेशी निवेशकों में से रॉबर्ट एंड अर्डिस जेम्स कंपनी की बैंक में 4.95 प्रतिशत, स्टारशिप इक्विटी होल्डिंग्स की 4.72 प्रतिशत, सबकॉन्टिनेंटल इक्विटी की 4.64 प्रतिशत, ईस्ट रिवर होल्डिंग्स की 3.72 प्रतिशत, स्विस रे इन्वेस्टर्स मॉरीशस की 1.90 प्रतिशत और एफआई इन्वेस्ट मॉरीशस की 1.48 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बता दें कि करीब 100 साल पुराने बैंक ने अपने 832 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्रति शेयर 500-525 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है। आईपीओ पांच सितंबर को खुलकर सात सितंबर को बंद होगा।

Related Articles

Leave a Comment