रायपुर,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुँचे मोहला मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुँचे मोहला मोहला हैलीपैड पर अपने मुखिया के स्वागत में लोग लगा रहे नारे फूल माला और पुष्प गुच्छ भेंटकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत मुख्यमंत्री ने भी हाथ जोड़कर किया लोगों का अभिवादन आदिवासी अंचल को जिला बनाने पर दिया आदिवासी अंचल को जिला बनाने पर दिया धन्यवादमुख्यमंत्री भूपेश बघेल नये जिले के उद्घाटन के पूर्व स्थानीय छुरिया माता के किये दर्शन मंदिर में पूजा अर्चना कर नए जिले के विकास,समृद्धि एवं खुशहाली के लिए की कामनामंदिर में पूजा अर्चना कर नए जिले के विकास , समृद्धि एवं खुशहाली के लिए की कामना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोहला बस स्टैंड में स्थित स्वर्गीय लालश्याम शाह जी महाराज की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
– पंथी, कर्मा जैसे पारंपरिक नृत्यों के साथ जिले की जनता अपना उत्साह जाहिर कर रही है।नये जिले की सौगात पर जिले की जनता में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।नया जिला “मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौंकी” की सौगात पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए जिले की जनता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लड्डू से तौला। नये जिले की सौगात पर जिले की जनता में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
– एक किलोमीटर से अधिक लंबे रोड़ शो में जगह जगह पर छत्तीसगढ़ की परंपरा और लोक संस्कृति की झलक दिखाई पड़ रही है। नये जिले की सौगात पर जिले की जनता में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पंथी, कर्मा जैसे पारंपरिक नृत्यों के साथ जिले की जनता अपना उत्साह जाहिर कर रही है।- पंथी, कर्मा जैसे पारंपरिक नृत्यों के साथ जिले की जनता अपना उत्साह जाहिर कर रही है।
– जिलेवासियों में हर जगह जबरदस्त उत्साह दिखाई पड़ रहा है। रोड-शो करते हुए आगे बढ़ रहा मुख्यमंत्री का क़ाफ़िला। नये जिले को लेकर स्थानीय लोगों में अभूतपूर्व उत्साह।- स्थानीय वनोपज कोदो कुटकी, रागी, हर्रा- बहेरा से भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जिले की जनता द्वारा तौला गया। रोड-शो करते हुए आगे बढ़ रहा मुख्यमंत्री का क़ाफ़िला। नये जिले को लेकर स्थानीय लोगों में अभूतपूर्व उत्साह। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वागत में लोग कर रहे फूलों की वर्षा।