355
कॉमनवेल्थ गेम्स में आज से भारतीय पहलवानों के मुकाबले शुरू हो रहे हैं। मोहित और बजरंग आज अपना मैच खेलेंगे।साक्षी मलिक भी आज अपने अभियान की शुरुआत करेंगी।हॉकी में महिला टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत अब तक 20 पदक जीत चुका है, जिसमें छह स्वर्ण, सात रजत और सात कांस्य पदक शामिल हैं।इसमें सबसे ज्यादा 10 पदक वेटलिफ्टिंग में आए हैं।अब आठवें दिन पहलवानों का जलवा देखने को मिलेगा।आज से पहलवानों के मुकाबले शुरू हो रहे हैं और आज बजरंग, दीपक, अंशू, मोहित, दिव्या और साक्षी मलिक के मुकाबले होंगे।ये सभी पहलवान पदक के दावेदार हैं।इसके अलावा महिला हॉकी टीम भी आज सेमीफाइनल मैच खेलेगी। भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से है और कम से कम रजत पदक पक्का करने के लिए भारतीय टीम को यह चुनौती पार करनी होगी।