519
श्रावण मास में कांवड़ियों के लिए रहेगी जगह-जगह चिकित्सा सुविधा उपलब्ध
कवर्धा. प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं कवर्धा के विधायक श्री मोहम्मद अकबर के निर्देश पर श्रावण मास में जलाभिषेक करने वाले कावड़ियों के लिये चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिले के अलग-अलग स्थानों पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। हनुमत खोल, कुकदुर, डोंगरिया जालेश्वर महादेव, कवर्धा स्थित बुढामहादेव, भोरम मंदिर समीप चिकित्सको की टीम तैनात रहेगी। इसके अतिरिक्त इस मार्ग में संचालित सभी स्वास्थ्य केंद्रों को स्वस्थ्य सुविधाओ के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है।
उल्लेखनीय है कि सावन माह में कांवड़िये बोल बम का जयघोष करते हुए अमरकंटक से जंगल अथवा पहाड़ियों के रास्ते हनुमंत खोल होते हुए ग्राम पोलमी से कुकदूर ग्राम पहुँचते है। पदयात्री कावड़ियों भक्तों के विश्राम के लिए कुकदूर विश्राम गृह परिसर के समीप विश्राम करने के लिए समुचित व्यस्था की जा रही है। वही कावड़ियों के लिए स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा सुविधा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुकदुर के 08 स्वास्थ्य कर्मचारियों की ड्यूटी दो अलग-अलग स्थानों हनुमत खोल व फारेस्ट रेस्ट हाउस कुकदुर में 15 से 17 जुलाई तक लगाई गई है। श्रीमती मंजू वर्मा, ए.एन.एम., सुश्री भाविका चन्द्रवंशी, सी.एच.ओ., भोलाराम देवांगन, सी.एच.ओ., मुकेश बघेल आर.एच.ओ. की ड्यूटी हनुमत खोल में रहेगी। इसी तरह सुमंत धुर्वे आर.एच.ओ., पंचराम मेरावी सी.एच.ओ., रेमंत सिन्हा ड्रेसर, सुनील खुटे एम.एल.टी. की ड्यूटी फॉरेस्ट रेस्ट हाऊस कुकदुर में रहेगी। इनमें से 04 कर्मचारी सुबह 08 से दोपहर 02 बजे तक एवं 04 कर्मचारी दोपहर 02 से रात्रि 08 बजे तक उपलब्ध रहेंगे।
जलेश्वर महादेव डोंगरिया में भी करा सकेंगे ईलाज
कुकदुर से डोंगरिया पहुंचने वाले कांवड़ियों के लिए चिकित्सा सुविधा जलेश्वर महादेव मंदिर ग्राम डोंगरिया में उपलब्ध रहेगी। 15 से 17 जुलाई तक यहां पर प्रातः 08 से दोपहर 02 बजे तक निम्न चिकित्सा कर्मचारी उपलब्ध रहेंगे- बुधेश्वर प्रसाद ठाकुर ग्रामीण चिकित्सा सहायक, श्रीमती कल्याणी सोनी, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला, बिसोख साहू, फार्मसिस्ट। दोपहर 02 से रात्रि 08 बजे तक निम्न कर्मचारी उपलब्ध रहेंगे- शैलेष चन्द्रवंशी, ग्रामीण चिकित्सा सहायक, श्रीमती श्वेता छाबड़ा, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला, श्री धुवा साहू, फार्मसिस्ट। इसी तरह चिकित्सा कर्मचारी 22 व 23 जुलाई, 29 व 30 जुलाई तथा 05 व 06 अगस्त को भी उपलब्ध रहेगा। कांवड़ियों को सुबह 08 से लेकर रात्रि 08 बजे तक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
बुढ़ामहादेव मंदिर कवर्धा में कर्मचारी रहेंगे उपलब्ध
बुढ़ामहादेव मंदिर कवर्धा से जल लेकर कांवडिये भोरमदेव मंदिर तक जाते है। कावंड़ियों की चिकित्सा सुविधा के लिए बुढ़ामहोदव मंदिर कवर्धा में 16 से 18 जुलाई को भी चिकित्सा कर्मचारी उपलब्ध रहेंगे – सुबह 07 से दोपहर 01 बजे तक सुश्री प्रिया साहू, स्टाफ नर्स, पुनीत साहू, ओ.टी टेक्निशियन कांवड़ियों की चिकित्सा सुविधा के लिए उपलब्ध रहेंगे। दोपहर 01 से शाम 07 बजे तक सुनील जांगड़े, स्टाफ नर्स, नागेश बांधेकर, असिस्टेंट ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।