कलेक्टर ने दिव्यांग विमल को पढाई करने के लिए दिया लैपटाप

by sadmin

कलेक्टर के हाथों लैपटाप मिलने से सपने पूरे होने की खुशी चेहरे पर झलकी

विमल ने खुशी होकर दिया धन्यवाद

जशपुरनगर.कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने आज पत्थलगांव विकासखण्ड के ग्राम रेडे के निवासी दिव्यांग विमल साय को आगे की पढ़ाई करने के लिए लैपटाप दिया। कलेक्टर ने विमल साय को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकानाएं देते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और भविष्य में अपने सपने पूरे करने के लिए कहा।
श्री विमल पत्राचार के माध्यम से बीए की पढ़ाई कर रहें हैं। विद्यार्थी ने कलेक्टर से आगे की उच्च शिक्षा की पढ़ाई पूर्ण करके शासकीय नौकरी में जाने की इच्छा जाहिर की है। कलेक्टर के हाथों लेपटाप मिलने पर विमल के सपने अब पूरे होने की खुशी चेहरे पर साफ झलक रही थी। विमल ने कलेक्टर और राईस मिल एसोशियन जशपुर को धन्यवाद दिया है। इस अवसर पर विपणन अधिकारी श्री प्रवीण पैंकरा उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment