सामान्य प्रशासन प्रभारी श्रीमती जयश्री जोशी ने समितियों के सदस्यों के साथ ली आवश्यक बैठक

by sadmin

दुर्ग.नगर निगम महापौर धीरज बाकलीवाल के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग प्रभारी श्रीमती जयश्री जोशी की अध्यक्षता में सामान्य प्रशासन समिति की आवश्यक बैठक प्रभारी के कक्ष में संपन्न हुआ। बैठक में विभाग द्वारा चर्चा में उच्च न्यायालय और दुर्ग न्यायालय में प्रचालित प्रकरणों पर चर्चा की गई।चर्चा उपरांत उक्त समस्त प्रकरणों पर जोर देते हुए ऊपर कोर्ट के लंबित नियमित प्रकरण के निराकरण करने निर्णय लिया गया। नए सेटअप नियमित और प्लेसमेंट कर्मचारियों का तैयार करने हेतु निर्णय एवम आगामी बैठक समिति के सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया जाए।समिति के समस्त सदस्यों के समक्ष लिया गया निर्णय।बैठक में मौजूद समिति के सदस्य श्रीमती गायत्री साहू,सुश्री नीता जैन,श्रीमती निर्मला साहू,श्रीमती लीना दिनेश देवांगन, बृजलाल पटेल, कार्यपालन अभियंता मोहनपूरी गोस्वामी,स्थापना प्रभारी मनोहर साहू,विधि प्रभारी सत्यनारायण शर्मा,सहायक स्थापना प्रभारी श्रीमती हेंमलता साहू के अलावा अधिवक्ता अरशद खान अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment