टीवी के पॉपुलर शो ‘शक्तिमान’ दर्शकों खासतौर पर बच्चों का पसंदीदा शो रहा है। इस शो को बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार भारतीय दर्शक बीते कई सालों से बड़े ही बेसब्री से कर रहे हैं। एक्टर मुकेश खन्ना ने अपने किरदार ‘शक्तिमान’ से घर-घर में पहचान बनाई। वहीं बीते काफी वक्त से ‘शक्तिमान’ फिल्म को लेकर कई सारी खबरें मीडिया में सामने आ रही हैं। इसी बीच अब गुरुवार को सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शन्स ने फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया है। वो ये कि ‘शक्तिमान’ पर फिल्म बन रही है जिसका धमाकेदार टीजर रिलीज हो चुका है।
दरअसल ‘सोनी पिक्चर्स इंडिया’ ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘शक्तिमान’ का एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में आने वाली फिल्म ‘शक्तिमान’ की कुछ झलकियां दिखाई गई हैं। इस प्रोमो में आप देख सकते हैं कि फिर से ‘शक्तिमान’ दर्शकों के बीच छाने के लिए तैयार है।