अमले ने व्यवसायियों को दुकान के बाहर समान रखकर एवं समान बाहर लटकाकर व्यवसाय न करने की समझाईश:
दुर्ग।नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर अतिक्रमण विभाग प्रभारी दुर्गेश गुप्ता और उड़नदस्ता विभाग प्रभारी शिव शर्मा के मार्गदर्शन में आज शाम अमले ने शहर के इंद्रिरा मार्केट के प्रमुख मार्गों मोती कम्प्लेक्स से लेकर के मान हॉटल तक व जूता चप्पल लाइन में व्यवसायक करने वाले व्यवसायियों से दुकानों के सामने अतिक्रमण न करने एवं समान दुकान के अंदर रखकर व्यवसाय करने की अपील की है।निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने कहा निगम द्वारा पूर्व में भी इस संबंध में सभी दुकानदारों को समझाईस दी गयी थी और कुछ दुकानदारों के समान अंदर रखवाकर जुर्माना की कार्रवाई भी की गई थी , किन्तु आज पुनः अतिक्रमण की स्थिति निर्मित हो रही है।इसके निगम टीम द्वारा अब सख्ती से कार्रवाही कर दुकान के समान को जब्त कर अधिक राशि की जुर्माना की जाएगी,जिसमे लिए दुकानदार स्वयं जिम्मेदार होंगे।निगमायुक्त ने ये भी कहा कि समान बाहर रखकर एवं समान बाहर लटकाकर पुन: व्यवसाय किया जा रहा है। जिससे यातायात बाधित होने के साथ साथ आवगमन में भी असुविधा हो रही है, जिसे ध्यान में रखकर दुकानदारों से पुनः अपील की जा रही है कि निर्धारित स्थान से अधिक जगह पर कोई भी समान, गाडी, ठेला, खोमचा इत्यादी रखकर व्यवसाय न करें। उन्होंने अंतिम चेतावनी देते हूए दोबारा न करें। कार्रवाही के पश्चात सामान जब्ती के साथ-साथ अर्थदंड एवं कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दुर्घटना रोकने एवं शहर को व्यवस्थित करने में सहयोग करने व्यापारियों से अपील की है।