आयुक्त ने विभागों का किया औचक निरीक्षण,विभाग में पहुँचकर रजिस्टर जांच की

by sadmin

तय सीमा पर निगम के 7 कर्मचारी नही पहुँचे दफ्तर,एक दिवस वेतन रोकने के निर्देश:

दुर्ग। नगर पालिक निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने आज सुबह 10:00 बजे सभी विभागों का बारी बारी निरीक्षण किया। विभागों में पहुँचकर रजिस्टरों की जांच की। निरीक्षण के दौरान दफ्तर में देर से पहुँचने वाले 7 कर्मचारियों का एक दिवसीय वेतन रोकने करने के लिए निर्देशित किया। औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे पहले भवन अनुज्ञा विभाग से शुरुआत की उसके बाद अभियंता कक्ष,लेखा विभाग,अतिक्रमण विभाग,जनसंपर्क विभाग,लोक कर्म विभाग,जन्म मृत्यु लाइसेंस विभाग,स्वास्थ्य विभाग,लोक सेवा केंद्र,राजस्व विभाग,स्थापना शाखा एव संपत्तिकर विभाग, टैक्स कलेक्शन काउंटर, जन सूचना विभाग, सचिवालय, राजस्व विभाग, कंप्यूटर शाखा स्थापना विभाग, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अलावा विभागों का भी कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर रजिस्टर जांच किए। उन्होंने
कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि कार्यालयीन समय प्रातः 10:00 बजे से सायं 5-30 बजे का अनिवार्य रूप से पालन करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि निगम आयुक्त ने छत्तीसगढ़ शासन से अधिसूचना जारी होते ही कार्यालयीन समय का पालन कराने औचक निरीक्षण कर रहे हैं और निर्धारित समय से अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई भी कर रहे हैं। उन्होंने विभाग का निरीक्षण के दौरान अधिकारी व कर्मचारियों को कहा अपने अपने विभाग के फाइलों को व्यवस्थित रखे, विभागों में साफ सफाई अवश्य करते रहे उन्होंने विभागों में बन्द कूलरों को रिपेयर करवाने के लिए निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान कार्य पालन अभियंता आर.के.पांडेय,निज सहायक आयुक्त मनोहर साहू,प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,विनीत वर्मा, मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Comment